MP Teacher Bharti 2025: एमपी में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती, आइये Last Date जान लीजिए
मध्यप्रदेश में जो लोग शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहें थे उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है क्योंकि आपके लिए MP Teacher Bharti 2025 में 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकलकर सामने आई है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
![MP Teacher Bharti 2025: एमपी में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती, आइये Last Date जान लीजिए MP Teacher Bharti 2025](https://cheekhtiawazen.com/wp-content/uploads/2025/02/MP-Teacher-Bharti-2025-2.jpg)
MP Teacher Bharti 2025: MPESB (मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ) द्वारा माध्यमिक खेल शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक संगीत शिक्षक के लिए सभी पदों को मिलाकर कुल 10,758 पदों पर आवेदन प्रकिया 28 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है.
अगर आपने अभी तक आवेदन नही किया है MP Teacher Vacancy 2025 के लास्ट डेट के बारे में जान लीजिए.
MP Teacher Bharti 2025
अगर आप मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहें थे तो आपके लिए एक खुशी की खबर सामने आई है जहां मध्यप्रदेश में शिक्षक पद के लिए 10758 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसके लिए आवेदन प्रकिया 28 जनवरी से ही शुरू कर हो चुकी है.
ALSO READ: Mauganj Breaking: मऊगंज जिले में फिर चली गोली, ठाय-ठाय की आवाज से गूंज उठा इलाका
अगर आप आवेदन MP Teacher Bharti 2025 करने की इक्षा रखतें हैं तो esb.mp.gov.in (आधिकारिक वेबसाइट) पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं.
MP Teacher Bharti 2025 के आवेदन की लास्ट तारीख
अगर आप आवेदन (MP Teacher Bharti 2025) करने की इक्षा रखतें है तो जल्द से जल्द आवेदन कर लीजिए क्योंकि इस आवेदन की लास्ट तारीख 11 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में 54 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 10 मंजिल बाला आईटी पार्क, निर्माण कार्य शुरू