State Level Player से Rape, ड्रग्स का नशा कराकर की हैवानियत, कई बार छोटे बच्चे के सामने किया दुष्कर्म
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर लसुड़िया थाना अंतर्गत कबड्डी की State Level Player से Rape का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

Indore Crime News: देश मे रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं. वावजूद इसके ऐसी घटनाओं में कमी आनी चाहिए थी. लेकिन रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं आये दिन सुनने को मिलती हैं. आये दिन युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है.
इंदौर में State Level Player से Rape
मिली जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि एजाज खान और उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि उसके साथ अलग-अलग मौकों पर एजाज खान और उसके दोस्तों के द्वारा दुष्कर्म किया गया. इसके अलावा दो बार गर्भपात और कई बार दुष्कर्म उसके चार साल के बच्चे के सामने भी किया गया.
नशा कराकर करता था दुष्कर्म
पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया कि वे एजाज खान नाम के युवक के साथ रह रही थी. एजाज खान और उसके दोस्तों ने उसे जबरन नशा कराया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया की वे कबड्डी की स्टेट लेवल की प्लेयर रही चुकी है और उसका नेशनल लेवल के लिए भी सलेक्शन हुआ था.
लेकिन पिता की तबियत लगातार खराब रहने के कारण वे आगे नही खेल सकी. फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
ALSO READ: Ujjain News: जेल से भागे तीन कैदी, दुष्कर्म और हत्या के आरोप में थे बंद





