Indore Ahmedabad Four lane पर ट्रक ने कई वाहनों को मारी ठोकर, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
इंदौर अहमदाबाद फोरलेन (Indore Ahmedabad Four lane) में घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नही आई.

Indore Ahmedabad Four Lane: मध्यप्रदेश के धार जिले में महीने के अंतिम दिनों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। घना कोहरा छाए रहने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई,
इसी दौरान इंदौर–अहमदाबाद फोरलेन हाइवे (Indore–Ahmedabad Four Lane) पर एक ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा और करीब दो घंटे तक एक साइड वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही।
इंदौर अहमदाबाद फोरलेन में बड़ा हादसा टला-Indore–Ahmedabad Four Lane
यह भी पढ़ें: PM Kisan 22nd Installment: एमपी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द आ सकती अगली क़िस्त
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे कार क्रमांक एमपी 09 सिटी 4470 का टायर पंचर हो गया था. चालक साइड में गाड़ी खड़ी कर टायर को बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: Bhopal Biaora Four Lane: 300 करोड़ की लागत से बनेगा भोपाल-व्याबरा फोरलेन हाईवे, टेंडर जारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के साथ दो और वाहन चपेट में आ गए. तेज टक्कर के कारण पिकअप सड़क के किनारे जाकर पलट गया जबकि दोनों कारें बुरी तरह छतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही की इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.





