‘फाइटर’ के नए पोस्टर देख फैन्स में बढ़ा एक्साइटमेंट, जल्द रिलीज़ ट्रेलर
Fighter New Poster : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ का साइंस में जबरदस्त क्रेज है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर की तारीख और समय की घोषणा की है, जो अब से 24 घंटे के भीतर यानि 15 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
#FighterTrailer TOMORROW at 12:00 PM IST. #Fighter Forever 🇮🇳 #FighterOn25thJan releasing worldwide. Experience on the big screen in IMAX 3D. pic.twitter.com/9p9MXgNT7h
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 14, 2024
15 जनवरी को ‘फाइटर’ का रिलीज होगा ट्रेलर
‘फाइटर’ की रिलीज से पहले फिल्म का गाना और टीजर पहले ही धमाल मचा चुका है। अब बारी है ट्रेलर की, जो अब से कुछ ही घंटों में रिलीज हो जाएगा। सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ के नए पोस्टर में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर हवाई जहाज के पायलट के लुक में हैं। यह भी जानकारी दी गई है कि ट्रेलर सोमवार 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। वहीं फैंस ने नए पोस्टर की सराहना करते हुए कहा कि ट्रेलर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
Pradhan Mantri Kusum Yojana : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है, कैसे होगी दोगुनी कमाई ?
फिल्म में इनकी है अहम भूमिका
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (पैटी) की भूमिका निभाई है। दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मीनल राठौड़ (मिनी) है। इसमें अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे।
One Comment