रीवा में यहां मिलती है सबसे बेहतरीन चाट, एक बार चखने के बाद दोबारा नहीं भूल पाएंगे स्वाद
Rewa Street Food: रीवा की सबसे मशहूर चाट की दुकान जहां आज भी ट्रेडिशनल तरीके से दी जाती है चाट , मात्र 30 रुपए में भर जाएगा पेट
Rewa Street Food: रीवा में घूमने फिरने के साथ-साथ खाने पीने की भी कई जगह मौजूद है और हर एक जगह का अपना-अपना अलग ही स्वाद है. रीवा में वैसे तो खाने पीने की कई दुकानें हैं लेकिन आज हम बात करने वाले हैं रीवा की लगभग सबसे पुरानी दुकानों में से एक अग्रवाल चाट भंडार की, यह दुकान 10 वर्षों से अधिक समय से रीवा में संचालित हो रही है.
अग्रवाल चाट भंडार रीवा (Agrawal Chaat Rewa) में वैसे तो कई तरह के खाने-पीने के आइटम मौजूद है जिनमें से छोले भटूरे, राजमा चावल, फलों के जूस इत्यादि, लेकिन इस दुकान का चाट बेहद ही मशहूर है. इस चार्ट का जायका इतना बेहतरीन है की एक बार इसका स्वाद चखने के बाद आप दोबारा भूल नहीं पाएंगे.
Rewa Airport: एअर कनेक्टिव्हिटी से जुडेगा विंध्य, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट
रीवा अग्रवाल चाट भंडार की खास बात यह है कि यह पुराने ट्रेडिशनल तरीके से ही अभी भी चाट सर्व करते हैं. जिसमें पुराने जमाने की तरह ही पेड़ों के पट्टी की कटोरी में ही चार्ट दिया जाता है. इसी के साथ ही इसमें लकड़ी का चम्मच मिलता है जो चार्ट के स्वाद को और अधिक बढ़ा देता है.
यहां एक बार चाट खाने के बाद लोग खुद को रोक नहीं पाते और खींचे चले आते हैं. यहां पर चाट की दुकान शाम 5:00 बजे से लग जाती है और शाम 8 से 9:00 बजे तक चलती है. जहां पर भीड़ इतनी रहती है कि खड़े होने की जगह तक नहीं मिलती. अग्रवाल चार्ट भंडार रीवा की मशहूर मार्केट शिल्पी प्लाजा के सामने मौजूद है. जहां पर आपको वाहन पार्किंग की भी सुविधा मिल जाती है.
अगर भी तरह-तरह के स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं तो एक बार अग्रवाल चाट भंडार में जाकर इसे आजमा सकते हैं. यहां की गरमा गरम चार्ट खाकर आप भी खुद को दोबारा यहां आने के लिए रोक नहीं पाएंगे. यह चाट मात्र ₹30 में मिलती है जिसको खाकर आपका पेट भी भर जाएगा. रीवा के फेमस पकवानों के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें.
रीवा जिले से मऊगंज के लिए किया गया 23 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण, जारी हुई सूची
5 Comments