Madhya Pradesh

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट इस बार जूते मोंजे व टोपी पहनने पर रोक

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर जारी हुआ नया अपडेट अब नियम हुए सख्त

MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की दसवीं और बारहवीं (MP Board 10th 12th Exam 2024) की परीक्षा को मात्र 1 ही महीने बाकी है ऐसे में इस बार नियम थोड़े सख्त होते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलाप है कि वर्ष 2023 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दौरान पेपर लीक जैसी कई घटनाएं सामने आई थी. जिसमें परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पेपर लीक हो जाता था. जिसको दृष्टिगत रखते हुए इस बार एहतियात बरती जा रही है. अगर विद्यार्थी जूते, मोज़े, टोपी या जैकेट पहन कर आता है तो उसे परीक्षा कक्षा से बाहर ही उतरना होगा. अन्यथा उसे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

MP School Holiday News: मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

परीक्षा केंद्र और कक्षा के बाहर दोनों जगह जांच की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal) की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षकों के द्वारा की जाएगी और केंद्र के प्रवेश द्वार पर केंद्राध्यक्षों की उपस्थिति में ही चेकिंग की जाएगी. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से शुरू होगी. इस बार स्कूल 17 लाख विद्यार्थियों परीक्षा में शामिल होंगे.

अलमारी में सील होगा मोबाइल फोन

इस बार नियम को थोड़ा सख्त किया गया है इसके बाद अब परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यदि केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ परीक्षा केंद्र पर मोबाइल लेकर आते हैं तो केंद्र अध्यक्ष परीक्षा केंद्र पर ही प्रश्न पत्र के बॉक्स को खोलने से पहले ही सभी के मोबाइल फोन को एकत्रित करते हुए अलमारी में रखकर सील कराएंगे.

परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे बाद ही मोबाइल फोन मिल पाएगा. इस दौरान अगर विद्यार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा देने आते हैं तो प्रवेश द्वार पर बनी पेटी में ही उसे रखना होगा. अगर परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल लेकर जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप माध्यमिक शिक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

रीवा सतना के बीच स्थित यह गाव इस मिठाई के लिए देशभर मे है मशहूर, यहाँ नही रूके तो मुंह से टपकेगा पानी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!