Entertainment News

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie Review: आइये जान लेतें हैं कि कैसी है यह movie, पढ़े रिव्यू

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya का ट्रेलर काफी ज्यादा वायरल हुआ, इस मूवी का नाम भी हर युवा के जुबान पर है. आइये जान लेतें हैं इस मूवी के पहले रिव्यु के बारे में

इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की चर्चा काफी जोर जोर से है. ऐसे में हर किसी को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी की 9 फरवरी को यह मूवी लॉन्च हो रही है आईए जानते हैं शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस मूवी के बारे में और इस मूवी के रिव्यु के बारे में.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya   Movie Review

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी शाहिद कपूर और कृति सेनन की एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. जिसकी चर्चा काफी जोरों से हैं. जैसा कि आपको पता है कि यह फ़िल्म वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी कि 9 फरवरी 2024 यानी कि कल रिलीज होगी. इस फ़िल्म में शहीद कपूर को एक फीमेल रोबोट से प्यार हो जाता है और फीमेल रोबोट का किरदार कृति सेनन कर रहीं हैं. इस फ़िल्म में एक इंसान और रोबोट के बीच की कहानी ऐसी होगी कि हर किसी को इस फ़िल्म को देखना है. इस फ़िल्म का ट्रेलर को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie ReviewTeri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya   Movie Review

भारत में जो फिल्में बनाई जाती है उन फिल्मों में दिल टूटने को काफी खूबसूरती से पेश किया गया है. भारत की फिल्में यह सोचने पर मजबूर जरूर कर देती हैं कि इस फिल्म में आगे क्या होगा. क्या फिर से दोनों के दिल मिलेंगे या नहीं और ऐसे में इंसानों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बीच इमोशनल सीमाएं बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है.
इस फिल्म के रिव्यू में यह भी दावा किया गया है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया लोगों को रोबोट और इंसान के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री को दिखाएगा और यह फिल्म दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देगी.

कौन कौन से कलाकार शामिल हैं इस फ़िल्म में

इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच इंसान और रोबोट के बीच प्यार की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलेगी. इस फिल्म में और भी कलाकार हैं जिनका काफी ज्यादा सहयोग रहा है- जैसे धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, राकेश बेदी के साथ और भी अन्य कलाकार हैं. अमित जोशी और आराधना शाह फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं. इस फिल्म में लक्ष्मण उतेकर ने सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम किया है और मनीष प्रधान ने फिल्म का संपादक किया है. इस फ़िल्म जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसका संगीत कई कलाकारों द्वारा तैयार किया गया जिसमें सचिन, जिगर, राघव, तनिष्क, बागची, और मित्राज भी शामिल है. दिनेश विजन की मैडॉक फिल्मस और जिओ स्टूडियोज ने शाहिद और कृति की इस फिल्म का निर्माण किया है.

इस फ़िल्म के ट्रेलर ने भी काफी धमाल मचाया

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya   Movie Reviewइस फिल्म के ट्रेलर ने भी काफी ज्यादा धमाल मचाया. फिल्म के गानों में खासकर टाइटल ट्रैक और लाल पीसी अखियां ने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया. मनमोहन सीन्स के साथ-साथ इस फ़िल्म के संगीत भी काफी मधुर है साथ ही इस फ़िल्म की दिलचस्प कहानी ने काफी ज्यादा दर्शकों को प्रभावित किया. इस फिल्मों के ट्रेलर ने यूट्यूब में भी काफी ज्यादा व्यूज बटोरे. इस फिल्म को अपार लोकप्रियता मिल रही है. इस फ़िल्म में यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस फ़िल्म रिश्तों के जटिलताओं अच्छी तरह से दिखाया गया है साथ ही इस फ़िल्म में भावनात्मक सीमाओं के साथ साथ दिल टूटने की गहराइयों को भी उजागर करते हुए मानवीय संबंधों की गहराइयों को बखूबी दिखाया गया है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!