Business Newsसरकारी योजना

Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को मिलेंगे 5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख रुपये तक का लोन, जानिए कैसे उठाना है इस योजना का लाभ

Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के बारे में तो आपने सुना होगा आमतौर पर पीएम मोदी अपने भाषणों में भी “Lakhpati Didi Yojana” का जिक्र करते हैं. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ताकि महिलाएं आजादी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि महिलाओं की आय को लाख रुपए तक बढ़ाना और उन्हें एक सशक्त महिला बनाना.

सरकार के द्वारा पहले इस योजना के तहत 2 करोड़ महिलाओं को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था और बाद में इसमें इजाफा करते हुए 3 करोड़ कर दिया गया.

PM Vishwakarma योजना में 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल, जानिए आवेदन प्रक्रिया

लखपति दीदी योजना क्या है (Lakhpati Didi Yojana Kya Hai)

सरकार इस लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के माध्यम से महिलाओं की आय को या महिला की वजह से पूरे परिवार की आय को लाख रुपए तक करने की कोशिश की जा रही है. इसी वजह से इसे लखपति दीदी योजना का नाम दिया गया है. इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाए जाने की दिशा पर काम किया जा रहा है.

Business Idea: शादियों के सीजन में मालामाल कर सकता है यह बिजनेस आइडिया, कम खर्चे में होगी बंपर कमाई

लखपति दीदी योजना पात्रता

लखपति दीदी योजना के लिए अगर पात्रता की बात करें तो इसमें 18 से 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिसके लिए राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है. महिला को किसी स्वास्थ्य सहायता समूह से जुड़ना जरूरी होता है. इसके बाद बिजनेस शुरू करने और लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्व सहायता समूह कार्यालय में मांगे गए जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान को देना होता है और जब आपकी एप्लीकेशन को जांच के बाद अप्रूव किया जाता है तो आप इस योजना के अंतर्गत एक से पांच लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के पा सकते हैं.

लखपति दीदी योजना आवश्यक दस्तावेज

Lakhpati Didi Yojana के लिए आवेदन करने वालों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक की पासबुक इत्यादि देना होता है. इसी के साथ ही अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होती है ध्यान रहे कि इन सभी दस्तावेजों पर आवेदन कर्ता का नाम सही और स्पष्ट रूप से दर्ज हो.

Village Business Ideas: गांव की खाली पड़ी जमीन पर लगाएं बांस, 40 सालों तक घर बैठे करें लाखो की कमाई

लखपति दीदी योजना के फायदे

लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनकी इनकम को बढ़ाने में मदद मिलती है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने की तकनीक, ड्रोन रिपेयरिंग, प्लंबिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है. ताकि वह इन्हें सीख कर लखपति बन सके. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह का हिस्सा होना बेहद जरूरी होता है.

केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं जहां पर योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध है

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!