MP News: एमपी में खत्म होने जा रही पटवारी की भूमिका, घर बैठे सारे काम होंगे ऑनलाइन
मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही बड़ी राहत, मोहन सरकार कर रही पटवारी पर निर्भरता खत्म करने की तैयारी सारे काम होंगे ऑनलाइन
MP News: मध्य प्रदेश वासियों को जल्द ही पटवारी के दफ्तर का चक्कर लगाने से निजात मिलने वाली है क्योंकि सरकार अब रजिस्ट्री, ई-रजिस्ट्री सहित नामांतरण साइबर तहसील की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही है. अब घर बैठे ही बिना पटवारी के मोबाइल एप अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी कार्य हो जाएंगे.
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पटवारी पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है इससे नगर एवं ग्राम निवेश में किसी भी प्रकार की जमीन का लेआउट मंजूर करने सहित कई अन्य प्रक्रिया आसान होने वाली है.
ALSO READ: Rewa News: यात्रीगण हो जाएं सावधान! बसों में सक्रिय हुए जेब कतरे, क्लीनर बनाकर उड़ाए लाखों के गहने
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब से पदभार ग्रहण किया है तब से वह राजस्व संबंधित मामलों में गंभीर दिखाई दे रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने एक और बड़ा कदम लिया है दरअसल प्रदेश में राजस्व के मामलों में कई तरह के भ्रष्टाचार देखने को मिलते हैं जिसके कारण आम जनता बेहद परेशान होती है.
जिसको ध्यान में रखते हुए अब मोबाइल एप और पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन ही दस्तावेजों का पंजीयन हो सकेगा इसी के साथ ही भूमिका नामांतरण. रजिस्ट्री. ई-रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी बेहद आसान होने वाली है सरकार के इस कदम से पटवारी पर निर्भरता काम हो सकेगी और ऑनलाइन काम हो सकेंगे.
One Comment