Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
Tata जल्द भारतीय कार बाजार में एक ऐसी एसयूवी को लांच करने बाला है जिससे कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. यह कुपे एसयूबी होगी और इलेक्ट्रिक के साथ साथ डीजल और पेट्रोल के साथ आएगी.
Tata Curvv: टाटा की यह गाड़ी एक कूपे एसयूवी है, जिसके लांच होने के बाद भारत मे एक नए सेगमेंट का जन्म होगा. Curvv लांच होने के बाद कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. टाटा इस गाड़ी को नेक्सन के ऊपर और हैरियर के नीचे लांच करने वाली है.
साथ ही इस गाड़ी में कई फीचर्स भी मिलने बाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार टाटा कर्व को सबसे पहले इलेक्ट्रिक में लांच किया जाएगा और बाद में डीजल और पेट्रोल के साथ लांच किया जाएगा. जैसा कि आपको पता है कि टाटा कई दिनों से अपनी इस कूपे एसयूवी पर काम कर रही है,
जिसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार भारत की सड़कों पर देखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इसे इसी साल अगस्त के आखिर या सितम्बर के शुरुआत मे लॉन्च किया जा सकता है.
लांच डेट (Tata Curvv Launch Date)
टाटा कर्व के लांच डेट की बात करें तो इस कूपे एसयूवी को जुलाई लास्ट या अगस्त के शुरुआती दिनों में ही लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्ट्स जैसी गाड़ी से मुकाबला करेगी.
फीचर्स ( Tata Curvv Features)
टाटा अपनी इस कूपे एसयूवी में फीचर्स के मामले में कोई कमी नही छोड़ेगी. कर्व में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS लेवल टू के साथ साथ कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे.
कीमत ( Tata Curvv Price)
टाटा कर्व को सबसे पहले इलेक्ट्रिक में लांच किया जा सकता है और फिर उसके 5-6 महीने के बाद इसके Ice वैरिएंट को भी लांच किया जाएगा.कीमत की बात करें तो Tata Curvv Electric की कीमत 18 से 20 लाख के आसपास रखी जा सकती है.
ALSO READ: New Mahindra Thar: नई महिंद्रा थार का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च डेट आई सामने
Tata Curvv के Ice वैरिएंट की कीमत 12 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है.
3 Comments