Mauganj News: मऊगंज जिले के नंदनपुर बांध में आई दरार खतरे में पड़ी हजारों की जान, मौके पर पहुंचे कलेक्टर
मऊगंज जिले में स्थित नंदनपुर बांध में सुराग हो गया है जिसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों की जान खतरे में आ गई है मौके पर कलेक्टर पहुंचे हैं
Mauganj News: मऊगंज जिले में स्थित नंदनपुर बाँध टूटने की कगार पर पहुंच गया है जिसके चलते बांध के समीप स्थित आधा दर्जन से अधिक गांव में हड़कंप मच गया है दरअसल मऊगंज जिले के नरैनी पहाड़ स्थित नंदनपुर बाँध जिसका निर्माण कार्य लगभग वर्ष 2005 में कराया गया था लेकिन भ्रष्टाचार और मेंटेनेंस के अभाव के चलते यह बंद पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों की नींद उड़ा रहा है,
क्योंकि यहां दिन-रात पानी का रिसाव होता है इस वर्ष भारी बारिश होने के कारण यह बाँध पानी से भर गया है, जिसके कारण बाँध में सुराग होने की वजह से हजारों लीटर पानी बहने लगा, जिसे देखकर ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. दरअसल नंदनपुर बाँध के निचले हिस्से में नरैनी पहाड़, आमोखर, रकरी, बरहटा, घोरहा, पतियारी सहित कई गांव है और अगर यह बांध टूटा है तो इन गांव में भारी तबाही मचा सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त
बेखबर सिंचाई विभाग
मऊगंज जिले के नंदनपुर बांध में पिछले कई वर्षों से पानी का रिसाव हो रहा है पर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया, इस वर्ष भारी बारिश के कारण बांध टूटने की कगार पर आ गया है जिससे अब तक जिला प्रशासन बेखबर है और अगर ऐसा होता है तो आधा दर्जन से अधिक गांव चपेट में आ सकते हैं और यह बाँध बड़ी तबाही मचा सकता है.
मौके पर पहुंचे कलेक्टर
बांध में दरार और पानी की रिशव की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को दिए गए इसके बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बांध का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द बांध के सुराग को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
One Comment