New Hero Destini 125 का नया टीजर हुआ जारी, अब कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स
New Hero Destini 125 Teaser: भारत की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी Hero ने अपने पॉवरफुल स्कूटर Destini 125 के नए टीजर को जारी कर दिया है जिसमे इस स्कूटर को लेकर कई डिटेल सामने आई है. आइये Hero Destini 125 के बारे में विस्तार से जानतें हैं.
New Hero Destini 125: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले दो पहिया वाहनों में से स्कूटर का मार्केट बेहद बड़ा है अगर आप भी कोई सस्ता सुंदर टिकाऊ और दमदार फीचर्स वाला स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि भारत की जानी-मानी कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में अपना दो पहिया New Hero Destini 125 स्कूटर को अनाउंस कर दिया है जिसका टीजर भी जारी हो चुका है.
भारत में सभी स्कूटर निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए लिए हीरो ने अपनी डेस्टिनी को लांच किया था. लेकिन यह दोपहिया बाजार में इतना कुछ खास नही कर पाई. इसलिए कंपनी New Destini 125 के नए जेनरेशन को लाने जा रही है. हीरो मोटो कॉर्प ने इसके टीजर को भी जारी कर दिया है जिसमे इस स्कूटर के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है. आइये इसके टीजर से मिली जानकारी में इस स्कूटर के डिजाइन और लांच डेट के बारे में जान लेतें हैं.
New Hero Destini 125 Teaser
New Hero Destini 125 Xtec स्कूटर के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने सोशल मीडिया पर Destini के नये टीजर वीडियो को जारी किया है. जिसमे आने बाले नए स्कूटर के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की कुछ जानकारी सामने आई है. टीजर के जारी होने के बाद इस बात की उम्मीद काफी बढ़ गई है कि जल्द ही कंपनी Destini 125 को लांच कर सकती है.
Ready for a closer look?
Destini 125 is almost here.
Catch a glimpse and stay tuned!#Destini125 #HeroMotoCorp pic.twitter.com/CAvEnn7Ycp— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) September 4, 2024
फीचर्स – New Hero Destini 125 Features
New Hero Destini 125 के नए टीजर में इस स्कूटर को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं जिनकी हम इस खबर में चर्चा करेंगें. हीरो के इस नए स्कूटर में नया हेडलाइट का सेटअप दिया गया है जो H शेप डीआरएल के साथ आएगा. रियर टेल लाइट की बात करें तो इसका डिजाइन H शेप में दिया गया है. इसके अलावा इसके साइड मिरर को काफी स्टाइलिश बनाया गया है. टीजर में दिखाए गए स्कूटर का रंग पर्ल वाइट है जिसमे गोल्ड कलर का कई जगह पर इस्तेमाल किया गया है.
ALSO READ: Mahindra XUV e8: अगले साल महिंद्रा लांच कर सकता है अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
इंजन – New Hero Destini 125 Engine
Hero Destini 125 में पहले बाला ही 125CC का एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 9bhp की पॉवर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर का माइलेज बेहतर रखने के लिए फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
New Hero Destini 125 Launch Date
कंपनी ने सभी की जरूरत का ख्याल रखते हुए इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर पैक किए हैं अगर बात करें इसकी लॉन्च डेट की तो हीरो (Hero Moto Corp) इस स्कूटर को सितंबर में ही लांच कर सकती है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. इस स्कूटर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
One Comment