Business News

 Kia Carnival Launch Date: किआ कार्निवल को लांच के पहले ही मिल गये हजारों ग्राहक, जाने डिटेल

किआ की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल का लांच डेट (Kia Carnival Launch Date) सामने आ चुका है. जिसकी अधिकारिक बुकिंग को 16 सितंबर को शुरू कर दिया गया था और बुकिंग शुरू होते ही किआ की बल्ले बल्ले हो गई. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Kia Carnival Launch Date: पॉपुलर कार निर्माता किआ जल्द अपनी प्रीमियम एमपीवी को लांच करने बाला है. आपको बता दें कि इस एमपीवी की आधिकारिक बुकिंग 16 सितंबर को शुरू की जा चुकी है. लेकिन कुछ ही घंटों में इस गाड़ी ने कंपनीं को काफी खुश कर दिया है. आपको बता दें कि इस MPV की बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में, 

 Kia Carnival Launch Date: किआ कार्निवल को लांच के पहले ही मिल गये हजारों ग्राहक, जाने डिटेल

इस गाड़ी को 1822 लोगों ने बुक कर लिया. इस कार का बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपये रखा गया था. मात्र 24 घंटे में इस एमपीवी को इतने ग्राहक मिल जाना, कंपनीं के लिए काफी बड़ी बात है. क्यों कि यह एक प्रीमियम एमपीवी है और इतनी जल्दी इतने लोगों का बुक करना इस गाड़ी के लिए एक बड़ा बेंचमार्क बन गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

यह भी पढ़ें: Upcoming SUV in India: भारत मे जल्द आने बाली हैं ये पांच एसयूवी, जानें सभी की लॉन्च डिटेल

जानिए कब होगी यह गाड़ी लांच (Kia Carnival Launch Date)

किआ अपनी एक प्रीमियम एमपीवी को लाने की तैयारी में जुटा है. लांच डेट की बात करें तो Kia Carnival को 3 अक्टूबर को लांच किया जाना है. लेकिन इस एमपीवी ने कंपनीं को लांच के पहले ही काफी चौंका दिया. किआ कार्निवल को लांच के पहले ही आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू की गई थी

जिसमे इस गाड़ी को 24 घंटे में ही 1,822 ग्राहक मिल गये. इतनी बुकिंग देखकर तो यही लग रहा है कि यह गाड़ी लांच होने के बाद बड़ा कमाल करने वाली है.

यह भी पढ़ें: Reliance Auto Industry: क्या अब रिलायंस की भी कार मार्केट में आने बाली बाली है, आइये डिटेल से जानतें हैं.

16 सितंबर से शुरू हुई थी इस गाड़ी की बुकिंग

किआ कार्निवल ( Kia Carnival) की बुकिंग को अधिकारिक रुप से 16 सितंबर को शुरू किया जा चुका है. इस प्रीमियम एमपीवी ने बुकिंग शुरू होते ही कंपनीं के लिए एक बेंचमार्क सेट कर लिया है क्योंकि इस गाड़ी को मात्र 24 घण्टे में 1822 ग्राहक मिल चुकें हैं.

आपको बता दें कि यह एक प्रीमियम एमपीवी है. वैसे तो 30-35 लाख के रेंज में आने बाली गाड़ियों को इतनी बुकिंग मिलना, एक नॉर्मल सी बात है. लेकिन इस प्रीमियम एमपीवी को इतनी बुकिंग मिल जाना और मात्र 24 घंटे में, यह बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: Maruti Dzire Photo Leaked: मारुति की डिजायर की फ़ोटो लीक, जानें फीचर्स और डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!