Mauganj News: कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज
जनपद पंचायत हनुमना के मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना अनुमति के 23 अक्टूबर को दिए गए धरना प्रदर्शन मे एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज
Mauganj News: मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की अगुवाई में एक बड़ा धरना प्रदर्शन देखने को मिला था, यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत हनुमना के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी.
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के द्वारा इस धरना प्रदर्शन के दौरान मऊगंज जिले में फैली अवस्था, बिजली विभाग की मनमानी, राजस्व विभाग की समस्या और फर्जी अपराध के संबंध में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर आरोप लगाए गए थे.
धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, दरअसल जनपद पंचायत हनुमना के मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा 23 अक्टूबर को किए गए धरना प्रदर्शन में पुलिस के द्वारा एक नाम जद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इस दौरान पुलिस ने हवाला दिया कि यह कार्यक्रम बिना अनुमति के कराया गया.
सुखेंद्र सिंह बन्ना की अगुवाई में 23 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत हनुमना के मैदान में धरना प्रदर्शन दिया गया था, जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के मैदान में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नहीं ली गई थी, जिस पर पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमना के अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह सेगर सहित कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.