Latest News

MP News: पीएचई विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने किया ट्रैप

उज्जैन लोकायुक्त की टीम में बड़ी कार्यवाही करते हुए पीएचई विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर निधि मिश्रा को ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं आज एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए पीएचई विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर निधि मिश्रा (PHE Assistant Engineer Nidhi Mishra) को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  महिला अधिकारी ठेकेदार का बिल पास करने के नाम पर पैसे की मांग कर रही थी और जैसे ही रिश्वत के पैसे मिले तो अस्सिटेंट इंजीनियर ने इसे अपनी टेबल में बने दराज में रखने लगी तभी लोकायुक्त की टीम आ पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह पूरा मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन का है जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग PHE की सहायक यंत्री, ठेकेदार का बिल पास करने के नाम पर ₹60000 रिश्वत की मांग की थी. यह बिल वर्ष 2020 से अटका हुआ है ठेकेदार काफी दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था 10 लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में महिला अस्सिटेंट इंजीनियर ने ₹60000 मांगे थे.

ALSO READ: Rewa News: बजट में रीवा और मऊगंज जिले को मिली सड़कों की सौगात, करोड़ों रुपए प्रस्तावित

वर्ष 2020 से अटका हुआ था बिल

शिकायतकर्ता अक्षय पाटीदार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में जीवन मिशन के तहत घट्टिया तहसील के कई गांव में काम किया था लेकिन कोरोना की वजह से काम समय पर खत्म नहीं हो पाया 4 महीने की देरी होने की वजह से पीएचई विभाग ने उनका 10 लाख रुपए का बिल रोक रखा था और बिल पास करने के नाम पर पीएचई विभाग के गऊघाट दफ्तर में उन्हें बार-बार दौड़ी जा रहा था.

इसके बाद कार्यालय में पदस्थ सहायक यंत्री निधि मिश्रा ने उन्हें 10 लाख रुपए का बिल पास करने के नाम पर ₹50000 मांगे उन्होंने यह पैसा अधिकारियों के नाम पर मांगा और खुद के लिए ₹10000 रिश्वत की मांग की थी पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की थी.

ALSO READ: MP Budget 2024: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, एमपी में शिक्षक और पुलिस के पदों पर होगी बंपर भर्ती

शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई और जैसे ही सहायक यंत्री निधि मिश्रा ₹60000 रिश्वत के पैसे दराज में रखने लगी वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, निधि मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है.

ALSO READ: SIS के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, रीवा और मऊगंज जिले में होने जा रहा रोजगार मेले का आयोजन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!