MP Budget 2024: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, एमपी में शिक्षक और पुलिस के पदों पर होगी बंपर भर्ती
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट 2024-25 पेश कर दिया है इस बजट में एमपी के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और पुलिस विभाग में भर्ती निकाली जाएगी
MP Budget 2024: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विपक्ष के भारी हंगामा के बीच आज बजट 2024-25 पेश कर दिया है, इस बजट में बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए नौकरी की बात कही गई है. मोहन सरकार का यह पहला बजट है और पिछले बजट के मुकाबले इस बार 16% की वृद्धि की गई है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर फोकस किया गया है.
शिक्षा और पुलिस विभाग में होगी बंपर भर्ती
बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एमपी में बंपर भर्ती की बात कही है, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षकों के 11000 और पुलिस के 7500 पदों पर जल्द भर्ती निकलेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग की भर्ती अब अपने अंतिम चरण पर है.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बार 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जिसमें केंद्र सहायता के तौर पर प्रदेश को 15000 करोड रुपए से अधिक मिले हैं इस बजट में पेयजल व्यवस्था के लिए 10279 करोड रुपए का प्रावधान हुआ है.
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) July 3, 2024
ALSO READ: Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल के छात्र जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान
आठ नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास
शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सरकार 2 वर्ष में 8 मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास करेगी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 40,000 पद निर्मित किए गए हैं एवं मंदसौर, नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे इसी के साथ ही सरकार 2 वर्षों में 8 और नए मेडिकल कॉलेज संचालित करने का प्रयास करेगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के नए कमिश्नर बनाए गए बाबू सिंह जामोद, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
2 Comments