Mahindra Bolero Pickup Extralong: महिंद्रा की इस गाड़ी से लोग कमातें हैं 45 हजार महीना, जानें डिटेल
देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की बोलेरो के पिकअप बर्जन का इस्तेमाल करके लोग हर महीने 40 से 50 हजार रुपये आराम से कमा लेतें हैं. आइये इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
Mahindra Bolero Pickup Extralong: देश की बडी और लोकप्रिय कंपनी महिंद्रा प्राइवेट व्हीकल के अलावा कॉमर्शियल गाड़ियों को भारत मे बनाकर देश के बाहर निर्यात करती है. भारत के अलावा महिंद्रा की कई गाड़ियों को नेपाल और भूटान में भी देखा जा सकता है. आपको बता दें कि महिंद्रा की भारत मे,
कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बोलेरो का पिकअप वर्जन भी आता है. जिसका इस्तेमाल लोग किसी भी व्यवसाय में सामान को एक जगह से दूसरे जगह में ले जाने के लिए करते है. और आराम से हर महीने 40 हजार से 50 हजार रुपये कमाते हैं. आइये इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
कीमत
Mahindra Bolero Pickup Extralong की कीमत 8.85 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 9.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इंजन और पावर
Mahindra Bolero Pickup Extralong के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो 75.09बीएचपी की पावर और 200Nm का टॉर्क निकाल कर देता है. माइलेज की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रालांग में 14.3kmpl का माइलेज मिलता है.
ALSO READ: Hyundai Creta Knight Edition: हुंडई ने लांच किया क्रेटा नाइट एडिशन, कीमत मात्र 14.50 लाख से शुरू
फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रालांग के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ ज्यादा फ़ीचर्स नही मिलतें क्योंकि इस गाड़ी का इस्तेमाल कॉमर्शियल के लिए किया जाता है. इस गाड़ी में पावर स्टेयरिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल ऐयरबैग जैसे फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Citroen Besalt VS Tata Curvv: किसको लेना ज्यादा फायदे का सौदा, कौन है ज्यादा बेहतर, आइये जाने
2 Comments