Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में नए नियम के साथ कराई जाएगी शराब दुकानों की बोली.!, रिन्यू नहीं हुई कोई शराब दुकान
Rewa Abkari Vibhag: रीवा और मऊगंज जिले में किसी भी शराब दुकान का रिनुअल नहीं हुआ है जिसके बाद आबकारी विभाग रीवा नए नियम से बोली कराएगा

Rewa News: नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब रीवा आबकारी विभाग वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकान नीलामी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक रीवा और मऊगंज जिले की किसी भी शराब दुकान का रिनुअल नहीं हुआ है जिसके बाद अब आबकारी विभाग (Rewa Abkari Vibhag) नए नियम के साथ शराब दुकानों की बोली कराएगा.
ALSO READ: एमपी में निकली 2117 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हुआ आवेदन, 40 साल तक के लोग कर सकते हैं आवेदन
शराब दुकान टेडर में हो सकते हैं बड़े बदलाव
वर्ष 2025-26 मे होने वाले शराब दुकान के टेडरो में बड़े बदलाव भी हो सकती हैं, खैर अभी शासन से कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है, पर सूत्रों की माने तो अभी तक हर समूह की शराब दुकान का अलग-अलग टेंडर हुआ करता था, लेकिन अब बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं जिसके अनुसार रीवा और मऊगंज जिले में एक ही ठेकेदार के द्वारा सभी शराब दुकानों का टेंडर लिया जा सकता है.
ALSO READ: Mp News Hindi: एमपी के इन 8 जिलों के किसानों की होगी मौज, अमेरिका की कंपनीं सीधे खरीदेगी माल
4 मार्च से होगी शराब दुकान टेंडर की प्रक्रिया
वर्ष 2024-25 में हुए शराब दुकान के टेंडर 31 मार्च को खत्म हो जायेंगे, 1 अप्रैल से नए ठेकेदार दुकानों का संचालन करेंगे ऐसे में 4 मार्च से टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि 7 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे.
इस वजह से हो सकते हैं नियम में बदलाव
आबकारी विभाग शराब दुकान टेंडर की प्रक्रिया में बड़े बदलाव कर सकती है, जिसके अनुसार रीवा और मऊगंज जिले में किसी एक ही ठेकेदार को दोनों जिलों की शराब दुकान टेंडर के माध्यम से सौंपी जा सकती हैं. दरअसल पिछले वर्ष 2024-25 में कई चरण में बोली कराई गई थी, जिले की कई ऐसी शराब दुकान थी जो घाटे में संचालित हो रही थी जिन्हें कोई भी ठेकेदार लेने को तैयार नहीं था.
लिहाजा शराब दुकान आवंटित न होने की वजह से आबकारी विभाग को घाटे का सामना करना पड़ा था जिसे ध्यान में रखते हुए अब वर्ष 2025-26 के लिए शासन स्तर से टेंडर प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं हालांकि अब तक आबकारी विभाग के द्वारा इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दौरान 611 छात्र रहे अनुपस्थित
One Comment