Mathura Vrindavan hotels: अगर आप भी होली मनाने जा रहें हैं मथुरा वृन्दावन तो ये हैं कुछ अच्छे और सस्ते होटल, जानिए कीमत और डिटेल्स
मथुरा में रुकने के लिए बेहतरीन और सस्ते हैं ये आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला यदि आप भी मथुरा घूमने जा रहे हैं तो इन आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में बहुत थोड़े ही खर्च में रुक सकते हैं.

Mathura Vrindavan hotels: उत्तर प्रदेश का मथुरा वृन्दावन शहर एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आते रहते हैं. खासकर होली के अवसर पर और कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं जब भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो यहां रुकने के लिए सस्ती जगह की खोज भी करते हैं.
ऐसे में अगर आप भी मथुरा जा रहे हैं और किसी अच्छी जगह ठहराने के लिए होटल की तलाश में है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको बेस्ट आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बहुत कम खर्चें में ठहर सकते हैं. आइए जानते हैं.
राधे श्याम अतिथि भवन (radhe shyam bhawan)
मथुरा में स्थित राधे श्याम अतिथि भवन ठहरने के लिए एक बेहतरीन और सस्ती जगह है. जन्मस्थली से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस होटल में आप लगभग 550 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं. इस होटल में आप ac रूम से लेकर नॉन ac रूम भी बुक कर सकते हैं.
हालांकि, ac रूम का किराया थोड़ा अधिक हो सकता है. होटल के ग्राउंड फ्लोर पर होटल भी मौजूद है जहां आप लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
Pm Narendra Modi Car: इन खूबियों बाली कार में सफर करतें है पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कीमत और फीचर्स
बालाजी आश्रम (balaji ashram)
मथुरा जा रहे हैं तो आप वृन्दावन में बहुत थोड़े खर्च में रुक सकते हैं. यहां ऐसे बहुत से आश्रम है जहां आप 200 से 300 रुपये में कमरे बुक कर सकते हैं. वैसे बालाजी आश्रम एक ऐसी जगह है जहां आप मुफ्त में भी ठहर सकते हैं.
कहा जाता है कि यहां जो भी फ्री में ठहरना चाहता है तो उसे एक वॉलियंटर के रूप में काम करना होता है. हालांकि, यहां सिर्फ ठहरने की सुविधा है, खाना खाने के लिए बाहर जाना होता है. वृन्दावन में रूकने के बेस्ट आश्रम मे से एक है.
मुस्कान गेस्ट हाउस (muskan guest house)
मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित मुस्कान गेस्ट हाउस सस्ते में रुकने के लिए एक शानदार जगह है. जी हां, आप तक़रीबन 400 के आसपास रूम बुक करके ठहर सकते हैं. आपको बता दें कि मथुरा रेलवे स्टेशन से हर 2 मिनट बाद कृष्ण जन्मस्थली और वृन्दावन जाने के लिए टैक्सी या कैब आसानी से मिल जाती है. इस गेस्ट हाउस में बहुत कम खर्च में खाना भी खा सकते हैं.
मधुसूदन कृपा धर्मशाला
मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित मधुसूदन कृपा धर्मशाला भी रुकने के लिए एक बेहतरीन स्थान है. इस प्रसिद्ध धर्मशाला में आप दो लोगों के लिए करीब 600 रुपये, तीन लोगों के लिए करीब नॉन एसी 800 रुपये और AC रूम 1200 रुपये के लगभग बुक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यहां पार्किंग भी फ्री है. आप ऑर्डर देकर खाना भी मंगा सकते हैं. ऋषिकेश के इन आश्रमों में फ्री ठहर सकते हैं.
2 Comments