Rewa News: मऊगंज जिले में दो हत्या के मामले में रीवा बंद का आवाहन, ब्राह्मण समाज ने कहा करेंगे आत्मदाह
मऊगंज जिले में हुई दोहरी हत्याकांड के मामले में आगे आया ब्राह्मण समाज, 18 मार्च को रीवा बंद का आवाहन

Rewa News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासियों के द्वारा बंधक बनाकर एक युवक की हत्या कर दी गई और फिर जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पुलिस पर भी हमला कर दिया गया, इस दौरान 25वीं बटालियन के एएसआई रामचरण गौतम की भी बुरी तरीके से हत्या कर दी गई.
इस तरह से एक छोटी सी चिंगारी ने बड़ी आग का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते हैं मऊगंज जिला पूरे देश भर के अखबारों में सुर्खियों पर आ गया, अब इस पूरे मामले के बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने 18 मार्च को रीवा बंद का आवाहन किया है.
ब्राह्मण समाज ने कहा करेंगे आत्मदाह
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा है कि पूरे प्रदेश भर में ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, उन्होंने कहा है कि अगर मऊगंज वाली इस घटना पर भी बुलडोजर की कार्यवाही नहीं होती तो हमें आत्मदाह करना पड़ेगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हुए बवाल के बाद धारा 163 लागू, तहसीलदार गंभीर ICU में भर्ती