Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद के सीएमओ और उपयंत्री को किया गया निलंबित
Mauganj News: मऊगंज जिले में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मऊगंज नगर परिषद सीएमओ महेश पटेल एवं उपयंत्री राजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है

Mauganj News: मऊगंज जिले में संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए वर्षों से मऊगंज नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कुर्सी पर बैठे हुए महेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा नगर परिषद के उपयंत्री राजेश सिंह पर भी निलंबन की गाज गिरी है.
यह पूरी कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के आधार पर की गई है जानकारी के अनुसार मऊगंज नगर परिषद अंतर्गत बडिया टोला वार्ड क्रमांक 01 स्थित कॉलोनी में 3 महीने से पानी की सुविधा बाधित थी जिसकी शिकायत पीड़ित सुनील कुमार साहू द्वारा 15 अगस्त 2023 को सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की गई थी, पीड़ित ने कहा कि 3 महीने से पानी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं आवेदन देने पर भी कोई निराकरण नहीं हुआ.
सीएमओ और उपयंत्री पर निलंबन की गाज
मऊगंज वार्ड क्रमांक 1 बडिया टोला में वर्ष 2018 में लगभग 425 मी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिससे वार्ड वासियों को पानी मिलता था लेकिन मऊगंज नगर परिषद द्वारा इस स्थान पर नाली निर्माण कर दिया गया, जिसके कारण जमीन के नीचे बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और फिर कई महीनो तक लोग पानी के लिए तरसते रह गए.
आवेदन और सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया जिसके कारण इसमें मऊगंज नगर परिषद के सीएमओ महेश पटेल और उपयंत्री राजेश सिंह पर निलंबन की गाज गिरी है.
शिकायत के आधार पर संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मऊगंज नगर परिषद सीएमओ महेश पटेल एवं उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जारी किए गए आदेश में अपने पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए मऊगंज नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पटेल एवं उप यंत्री राजेश प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय, संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संभाग रीवा रहेगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
ALSO READ: विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की मिली धमकी, जानिये क्या है पूरा मामला
जारी किया गया निलंबन आदेश