नौकरी

Best Course After 12 Arts: 12वीं पास करने के बाद आर्ट के छात्र, चुन सकते हैं यह करियर ऑप्शन चमक जाएगी किस्मत

आर्ट विषय से कक्षा 12वीं पास करने के बाद कुछ ऐसी बेहतरीन कोर्स जिनको करने के बाद आपको जीवन भर पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी -Best Course After 12 Arts

Best Course After 12 Arts: अगर आप 12वीं के छात्र हैं और आपको 12वीं पास करने के बाद यह चिंता हो रही है कि आप किस कोर्स में अपना भाग्य आजमा सकते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन कोर्स लेकर आए हैं जो आप बारहवीं आर्ट सब्जेक्ट (Best Course After 12 Arts) से पास करने के बाद कर सकते हैं.

यह सभी कोर्स ऐसे हैं जो आर्ट सब्जेक्ट के स्टूडेंट के पसंदीदा कोर्स है इनको करने के बाद आपके जीवन में दोबारा कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अगर आप इस में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी लाइफ सेट हो जाएगी. हम यहां आपको ऐसे ही कुछ कोर्सेज बता रहे हैं जिससे आप अपनी रुचि के क्षेत्र में एक उज्ज्वल करियर बना पाए जिसे करने से आप सरकारी एवं निजी दोनो ही फील्ड में रोजगार प्राप्त करने के लिए पात्रता हासिल कर सकते हैं.

Courses After 12th Commerce: 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र, चुन सकते हैं यह करियर ऑप्शन

 Bachelor of Art’s, बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)

Art’s stream के छात्र के लिए यह एक सर्वाधिक प्रिय कोर्स होता है. Bachelor of Arts चार साल का कोर्स है. यह कोर्स आर्ट्स के भिन्न –भिन्न विषयों को लेकर किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के बाद आपके पास विभिन्न सरकारी नौकरियों में हिस्सा लेने के लिए दरवाजे खुल जाते हैं.

इसके उपरांत आप बीए करके Creative Writer (क्रिएटिव राइटर) Blogger Teacher (ब्लॉगर टीचर), लेखक आदि बन सकते हैं. इन सबके अलावा आप यूपीएससी UPSC Civil Service Exam की तैयारी करके आईएएस (IAS) आदि भी बन सकते हैं.

IAS Officer Sonal Goel: 12th Fail Movie देख कर भी नही आ रहा पढ़ाई का मोटिवेशन तो यह देखकर जरूर हो जाएंगे मोटिवेट

Bachelor of Arts – Bachelor of Legislative Law , BA-LLB (बीए –एलएलबी)

Art’s स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए बीएएलएलबी (BALLB) एक अच्छा करियर विकल्प है. यह 5 साल का कोर्स है जिसे करके आप एक प्रसिद्ध वकील के रूप में अपनी मान्यता बना सकते हैं. उत्तम शिक्षा के लिए आप भी बीएएलएलबी (BALLB) के बाद एलएलएम (LLM) भी कर सकते हैं. यह भी आपके लिए Best Course After 12 Arts की लिस्ट में शामिल है.

इन सब कोर्स को करने के बाद आप Criminal Lawyer, Incometax Lawyer, Consultant, Property Lawyer, Banking Lawyer, Family Lawyer इत्यादि क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं. तजुर्बा के साथ आपको इस फील्ड में पैसे के साथ कीर्ति भी हासिल होती जाती है.

Top 10 IAS UPSC Coaching in India: 2024 और 2025 के लिए भारत में 10 सबसे श्रेष्ठ और उत्तम आईएएस कोचिंग

बीए – बीएड (BA-B.ed.)/ बीएससी बीएड (BSc-B.Ed.) या बीएलएड (BElEd)

नई शिक्षा नीति के तहत के तहत बीए – बीएड, बीएससी बीएड, बीएलएड सभी कोर्सेज की अवधि 4 वर्ष की हो गई है. यह कोर्स 12th के बाद ही किए जा सकते हैं. इसके अलावा ही आप 12वीं के बाद बीएलएड (BElEd) कोर्स भी कर सकते हैं.

इन सभी कोर्सेज की समय सीमा 4 वर्ष की ही होगी. इन कोर्सेज को करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं. टीचर को हमारे देश में बहुत सम्मान प्रदान किया गया है. इस प्रकार आप भी टीचर बनकर अच्छे खासे वेतन के साथ साथ कीर्ति भी प्राप्त कर सकते हैं.

Assistant Professor Vacancy: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 12 मार्च से शुरू होने जा रहे आवेदन

आर्ट सब्जेक्ट के लिए बेहतरीन कोर्स (Best Course After 12 Arts)

इन प्रमुख कोर्स के अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्सेज Art’s stream के छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जो आपको बेहतर नौकरी दिलाने में मददगार होंगे. यह कोर्स करके आप पैसा और कीर्ति दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं.

  • इनमें से इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
  • ग्राफिक्स डिजाइनर(Graphics Designer)
  • फैशन डिजाइनर (Fashion Designer)
  • फाइन आर्ट्स (Fine Arts),
  • पत्रकारिता (Journalism)
  • बैचलर इन होटल मैनेजमेंट (Bachelor in Hotel Management)
  • बीबीए (BBA)
  • टूर एन्ड ट्रैवल्स (Toor and Travels)
  • बैचलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (Bachelor in Humanity and Social Science)

अगर आर्ट सब्जेक्ट से 12वीं पास करने के बाद आपकी इन विषयों में भी रुचि है तो आप इन कोर्स में भी अपना भाग्य आजमा सकते हैं जिसमें काम काम के साथ कम समय में अपना करियर बना सकते हैं

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!