Courses After 12th Commerce: 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र, चुन सकते हैं यह करियर ऑप्शन
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र इन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश, नहीं होगी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत - Courses After 12th Commerce
Courses After 12th Commerce: देशभर में परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में बड़ा सवाल है कि आखिर वह 12वीं पास करने के बाद आगे क्या कर सकते हैं इसलिए आज कि इस पोस्ट में हम 12वीं के बाद (Courses After 12th Commerce) कॉमर्स के छात्रों के लिए कई बेहतरीन करियर ऑप्शन लेकर आए हैं जिसमें वह अपना भाग्य आजमा कर लाइफ सेट कर सकते हैं.
कॉमर्स (Commerce) वाले छात्रों के लिए वैसे तो कई Carrier option जिसमें वह जा सकते हैं ऐसे ही आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो आपका कैरियर बिल्ड करने में मदद करेंगे.
Charted accountancy, चार्टेड अकाउंटेंसी (CA)
Charted accountancy मतलब CA एक ऐसा कोर्स है जिसके द्वारा व्यवसाय के छात्र Charted Accountent बनने के लिए आगे की राह चुन सकते हैं. भारत में CA के कोर्स को लेके छात्रों में सबसे ज्यादा लालसा देखी जा रही है. किसी भी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त बोर्ड से सर्व मिलाकर कम से कम 50 फीसदी संख्या से 12th पास होना आवश्यक है.
Company secretary (CS) -Courses After 12th Commerce
कंपनी सचिव या सीएस भी विद्यार्थियों में प्रसिद्ध कोर्स माना जाता है. जो 12th ke baad 50 फीसदी संख्या प्राप्त करते हैं वो ही इस कोर्स के काबिल होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की बहुत संभावनाएं मिल जाती हैं और इस कोर्स के बाद विद्यार्थी Company Secretary बनने की काबिलियत प्राप्त कर लेता है.
BCom in Accounting and Commerc
बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स यथा बीकॉम एक पदवी (डिग्री) कोर्स है जिसे हर college अपने कोर्स में सम्मिलित अवस्य करता है. इस कोर्स की समयावधि भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालय में तीन साल की होती है. जो की किसी भी यूनिवर्सिटी या दूसरी शिक्षण संस्थान से किया जा सकता है.
BBA LLB – बीबीए एलएलबी (Courses After 12th Commerce)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव ऑनर्स (Bachelor of Legislative Honors) यह एक स्नातक प्रशासनिक कानून व्यवसाय समाविष्ट कोर्स है. BBA LLB का संकलन करने वाले विद्यार्थी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ की पढ़ाई करते हैं.
जिस विद्यार्थी ने भी न्यूनतम 50 फीसदी संख्या 12वीं में प्राप्त किए होंगे वो इस कोर्स के लिए पात्र माने जाते हैं. हमारे देश मे एलएलबी की पढ़ाई कराने वाले बहुत से कॉलेज है. जिसके लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाति है.
BCA, बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)
यदि आप सब को कंप्यूटर से प्यार है तो फिर आप कहीं और ना जाए ये कोर्स आपके लिए है. “जी हां आपने सही सुना” बीसीए खासकर उन्ही छात्रों के लिए है जो कंप्यूटर की भाषाओं को जानने की बहुत ही इच्छा रखता हो. एक BCA की डिग्री कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में Btec / BE डिग्री के समान मानी जाती है. एक प्रत्याशी जिसने मैथ्स के साथ कोई और भी विषय से 12th पास की हो वो इस कोर्स के पात्र माना जाता है परंतु ये स्मरण रहे की 12वीं मे 45 फीसदी संख्या प्राप्त होने चाहिए.
BBA / BMS (बीबीए / बीएमएस)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी बीएमएस एमबीए (MBA) में मास्टर्स के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बीबीए / बीएमएस बिजनेस मैनेजमेंट में Carrier चलाने के लिए स्नातक की डिग्री है. जो किसी विश्वविद्यालय या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th के बाद किया जा सकता है.
परन्तु इसके लिए छात्र को कम से कम 50 फीसदी संख्या 12वीं मे आने ही आने चाहिए. चूंकि इस कोर्स को किसी भी विषय का छात्र कर सकता है. परंतु कॉमर्स के विद्यार्थी को इसे समझ पाना बहुत आसान रहता है.
इस आर्टिकल में कुल 6 कोर्स के बारे में बात की गई है अगर आप कॉमर्स सब्जेक्ट (Courses After 12th Commerce) से 12वीं कर रहे हैं तो इनमें से कोई एक करियर ऑप्शन (Carrier option) चुन सकते हैं. यह कुछ ऐसे कोर्स हैं जिनको करने के बाद आपको दोबारा पीछे मुड़कर देखने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी.
2 Comments