Kawasaki Z900 हुई लांच, स्पोर्टी और बोल्ड लुक बाली इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें
New Kawasaki Z900 भारत में हुई लांच, आइये कीमत और फीचर्स के बारे में जानतें हैं
Kawasaki Z900: भारत की प्रमुख व प्रसिद्ध दोपहिया कंपनी Kawasaki हमेशा से सही समय मे अपने लाइनअप को अपडेट करती है. इस क्रम को मेंटेन रखने के लिए Kawasaki ने अपने लाइनअप में Z900 को पेश कर दिया है.
Kawasaki की बाइकों की सेल्स भारत मे अच्छी खासी होती है. अगर बाइकों की बात करें तो कावासाकी के पास हर सेगमेंट में बाइक है. 300 सीसी से लेकर 1000 सीसी की काफी पावरफुल बाइक भी कावासाकी के लाइनअप में शामिल हैं. अगर रोड लीगल सबसे पॉवरफुल बाइक की बात करें तो कावासाकी के पास H2 है जो सुपरचार्ज इंजन के साथ आती है, यह बाइक भारत की सबसे पॉवरफुल और स्पीड बाली बाइक है. इस बाइक की कीमत 79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
भारत के धुरंधर बल्लेबाज Virendra Sehwag Car Callection, Bentley और Bmw भी हैं शामिल
Kawasaki Z900 डिजाइन और फीचर्स
Kawasaki की यह एक स्पोर्ट नेकेड बाइक है जो शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. इस बाइक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप इससे दूर तक का सफर भी कर सकते है अर्थात कहें कि यह बाइक स्पोर्ट के साथ एक टूरर बाइक भी है.इस बाइक में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कई राइडिंग मोड के साथ ट्रैक्शन मोड और टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इस पॉवरफुल मोटरसाइकिल में स्लिपर क्लच भी मिलता है.
इस बाइक का मुकाबला Trimph Street Triple R बाइक से होता है और यह सबसे ज्यादा बिकने बाली स्पोर्ट बाइक है. Kawasaki Z900 की टॉप स्पीड 255km/h है.
Kawasaki Z900 Price
स्पोर्ट टूरर और शानदार लुक के साथ आने वाली Kawasaki Z900 की कीमत 9.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम है अगर 2023 मॉडल की बात करें तो इस बाइक में पहले मॉडल की तुलना में कुछ ज्यादा बदलाव नही किया गया है.
Hyundai Creta N Line: सभी को धूल चटाने आ रही यह पॉवरफुल क्रेटा, इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर
Kawasaki Z900 Engine
Kawasaki की इस बाइक में 948CC का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 12hp की पावर और 98.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
One Comment