Entertainment NewsLatest News

Dolly Sohi Death: बहन अमनदीप के निधन के कुछ घण्टों बाद डॉली सोही के निधन से शोक में डूबे सितारे, आज होगा उनका अंतिम संस्कार.

बहन के निधन के बाद डोली सोही के निधन की ख़बर से पूरा टीवी जगत शोक में डूब गया. आज डोली सोही का अंतिम संस्कार किया जाएगा

Dolly Sohi Death: डॉली सोही के निधन से शोक में डूबे सितारे, आज होगा उनका अंतिम संस्कार.जानी-मानी टीवी अभिनेत्री Dolly Sohi अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बहन अमनदीप सोही के निधन के कुछ घंटों बाद ही डॉली ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

डॉली के अचानक निधन से सितारे सदमे में हैं. झनक सीरियल की कास्ट ने डॉली को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. फैंस भी अभिनेत्री के निधन से बहुत उदास हैं.

डोली सोही के निधन से सदमे में सितारे.

48 साल की उम्र में डोली ने ली आखिरी सांस, आज होगा डोली का अंतिम संस्कार. 8 मार्च का दिन डॉली सोही को पसंद करने वालों के लिए दुखभरी खबर लेकर आई. 24 साल तक छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली डॉली सोही कैंसर से जंग हार गईं और 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं. आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होगा.

कैंसर से हारी जंग

डॉली सोही लम्बे समय से सर्वाइकल कैंसर से लड़ रही थीं. कैंसर का पता चलने के बाद भी टीवी सीरियल ‘झनक’ में काम कर रही थीं. हालांकि, कुछ महीने पूर्व अभिनेत्री ने शो छोड़ दिया था. वह चाहती थी कि वह अपना पूरा ध्यान अपने ट्रीटमेंट पर दें. फरवरी में डॉली को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी, जिसकी वजह से वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हालांकि, 8 मार्च को उनका निधन हो गया. एक दिन पूर्व उनकी बहन अमनदीप सोही का भी निधन हुआ था.

Dolly Sohi झनक की कास्ट ने दी श्रद्धांजलि

झनक सीरियल में काम कर चुकीं हीबा नवाब ने को-स्टार के निधन पर शोक जाहिर किया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस डॉली जी.”

इन स्टारों ने भी जताया शोक

झनक में आरोही की रोल निभाने वालीं चांदनी शर्मा ने डॉली और अमनदीप के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. चांदनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉली और अमनदीप का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस अमन और डॉली जी. मैं आपसे प्यार करती हूं.”

कृशाल आहूजा ने अभिनेत्री डॉली सोही को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अभिनेत्री का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस डॉली जी. ओम शांति।” इसके अलावा उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी भी बनाई है.

डॉली सोही टीवी शोज

डॉली सोही ने अपने करियर की शुरुआत कलश (2000) से की थी। उन्हें टीवी सीरियल भाभी से पॉपुलैरिटी मिली थी। वह कुसुम, एक था राजा एक थी रानी, मेरी आशिकी तुम से ही, मेरी दुर्गा, कुमकुम भाग्य, परीणिती और सिंदूर की कीमत जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी थीं

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!