Business News

Diesel Car Under 10 Lakh: 10 लाख से भी कम वजट में मिलती है यह डीजल कार, जानें डिटेल

घरेलू बाजार में सख्त नॉर्म्स की वजह से आज डीजल गाड़ियों की संख्या काफी कम हो गई है. अगर फिर भी आप एक डीजल कार ढूढ रहें हैं और आपका वजट कम है तो आपके पास एकमात्र विकल्प उपलब्ध है जिसके बारे में हम आज जानेंगें. आइये डिटेल से (Diesel Car Under 10 Lakh) सबसे सस्ती डीजल कार के बारे में जान लेतें हैं.

Diesel Car Under 10 Lakh: घरेलू बाजार में सख्त नॉर्म्स की वजह से आज डीजल गाड़ियों की संख्या काफी कम हो गई है. कई सारी कंपनियों ने अपनी डीजल गाड़ियों को बंद कर दिया. जिसमें मारुति वॉक्सवैगन स्कोडा जैसी कंपनियों का नाम शामिल है.

इसके अलावा कुछ कंपनियों ने अपनी कुछ गाड़ियों में डीजल इंजन देना बंद कर दिया जैसे हुंडई ने अपनी Verna जैसी गाड़ियों में अब डीजल इंजन को बंद कर दिया. पहले 10 लाख से भी कम कीमत में डीजल कार उपलब्ध थी जैसे स्विफ्ट, i20, बलेनो डिजायर.

लेकिन अब 1 गाड़ी को छोड़कर कोई भी गाड़ी 10 लाख से कम के बजट में डीजल में उपलब्ध नही है. डीजल गाड़ियों की खासियत थी कि उनसे सफर करना काफी सस्ता था और अगर कुछ साल चलाने के बाद बेचना हो तो अच्छे खासे पैसों में बिक जाती थी. 

लेकिन आज घरेलू बाजार में एक मात्र गाड़ी उपलब्ध है जो डीजल में आती है. हम बात कर रहें हैं टाटा अल्टरोज़ (Diesel Car Under 10 Lakh) के बारे में, आइये इस गाड़ी की कीमत, माइलेज और इंजन के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Skoda Kylaq Price And Features: कल लांच होगी स्कोडा की नई एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Altroz Diesel

अगर आप एक डीजल कार ढूढ रहें हैं और आपका वजट 10 लाख से कम है तो आपके पास एकमात्र विकल्प उपलब्ध है जिसका नाम है Tata Altroz. यह एक टाटा की पॉपुलर हैचबैक है जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आइये डिटेल से (Diesel Car Under 10 Lakh) सबसे सस्ती डीजल कार के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Volkswagen Upcoming SUV: वॉक्सवैगन भी लांच कर सकता है एक नई एसयूवी, जानें डिटेल

Tata Altroz Diesel Price

घरेलू बाजार में 10 लाख से भी कम वजट में उपलब्ध डीजल कार (Diesel Car Under 10 Lakh) टाटा अल्टरोज़ डीजल के कीमत की बात करें तो 8.90 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 11.35 लाख एक्स शोरूम है.

ALSO READ: New Generation Honda Amaze: Maruti Dzire को कड़ी टक्कर देने आ रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल

Tata Altroz Diesel इंजन और माइलेज

Diesel Car Under 10 Lakh में आने बाली हैचबैक कार टाटा अल्टरोज़ में 1497 CC का इंजन मिलता है जो 88.76 bhp की पॉवर और 200 Nm का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ टाटा अल्टरोज़ डीजल 23.65 kmpl तक का माइलेज देती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!