Mauganj News: काम के प्रति लापरवाह सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित, आदेश जारी
Rewa Jila Panchayat CEO: मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत पतुलखी छत्रपाल सिंह ग्राम पंचायत के सचिव को कलेक्टर के प्रतिवेदन पर जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित
Mauganj News: मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत पतुलखी छत्रपाल सिंह ग्राम पंचायत के सचिव को मऊगंज कलेक्टर के प्रतिवेदन पर जिला पंचायत सीईओ रीवा ने निलंबित कर दिए हैं, बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सचिव सुरेश प्रसाद त्रिपाठी की शिकायत जनपद पंचायत से लेकर पंचायत राज संचनालय भोपाल तक को किया गया था. पंचायत सचिव द्वारा निर्वाचित सरपंच से दुर्भावना पूर्वक कार्य करते हुए जनहित के कार्यों को नजर अंदाज किया जा रहा था.
ALSO READ: Raksha Bandhan Muhurat 2024: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, 30 साल बाद बन रहा विशेष योग
इसके संबंध में जनपद पंचायत हनुमना द्वारा कई बार सचिव सुरेश प्रसाद त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई थी, इसके बाद भी सचिव के कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ और हितगाही मूलक कार्य लगातार प्रभावित हो रहे थे, जनपद पंचायत हनुमना द्वारा कलेक्टर मऊगंज को पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने प्रतिवेदन भेजा गया था, कलेक्टर मऊगंज के प्रतिवेदन पर जिला पंचायत सीईओ रीवा ने पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है और इनका मुख्यालय जनपद पंचायत हनुमना नियत किया गया है.
सुरेश कुमार त्रिपाठी को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन की अवध में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत हनुमना रहेगा एवं उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
One Comment