अब इलेक्ट्रिक वाहन भी करेंगे आवाज, इसके लिए बनाए जाएंगे नए नियम
Auto News: इलेक्ट्रिक वाहन भी करेंगे आवाज. इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नियम बनाने जा रहा है. क्योंकि आवाज न होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना काफी ज्यादा होती है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

इलेक्ट्रिक वाहन भी करेंगे आवाज: अब इलेक्ट्रिक वाहन शून्य से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चलने के समय भी आवाज करेंगे. जिसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नियम बनाया जाएगा.
मंत्रालय का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन 20 किमी प्रति घंटे से कम की गति पर भी कोई भी आवाज नहीं करते. जिससे दुर्घटना होने की काफी आशंका रहती है. इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में ध्वनि चेतावनी प्रणाली (अवास) लागू की जानी चाहिए.
आवाज न होने से हो सकती हैं दुर्घटनाएं
अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप सड़कों पर चलतें हैं और पीछे से आ रही इलेक्ट्रिक गाड़ी आपके बगल से गुजर जाती है. लेकिन आपको पता भी नहीं चलता. जब अचानक से कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी बिना आवाज के किसी भी राहगीर या बाइक के बगल में आ जाती है.
और अचानक जब इंसान की नजर पड़ती है तो वह डर जाता है. जिस वजह से दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आवाज होगी तो आपको आसानी से पता होगा कि आपके पीछे कोई गाड़ी आ रही है. और आप सतर्क हो सकेंगें.
ALSO READ: बजट रखिये तैयार, मार्केट में धूम मचाने आ रही New Mahindra Bolero N, जानें डिटेल
One Comment