Rewa-Pune Train: रीवा-पुणे ट्रेन के लिए अभी कितना करना पड़ेगा इंतजार, जानिए डिटेल
Rewa-Pune Train: रीवा-पुणे ट्रेन के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रैक तैयार कर लिया है लेकिन इस ट्रेन के संचालन की फिलहाल अभी कोई तिथि रेलवे बोर्ड द्वारा तय नही की गई है.

Rewa-Pune Train: महाकौशल-विंध्य अंचल को छत्तीसगढ़ से तो वहीं रीवा से महाराष्ट्र के पुणे को जोड़ने के लिए दो ट्रेनों की घोषणा हुई थी जिसमे रीवा-पुणे ट्रेन भी थी. इस ट्रेन को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है और पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रैक भी तैयार,
कर लिया गया है. लेकिन अभी इस ट्रेन के चलने की तिथि अभी भी रेलवे बोर्ड द्वारा तय नही की गई है. इसके अलावा एक महत्वपूर्ण ट्रेन जबपुर-रायपुर इंटरसिटी भी टर्मिनल की समस्या में जूझ गई है. इस ट्रेन के टर्मिनल में परिवर्तन को भी रेलवे बोर्ड ने अभी स्वीकृति नही दी है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में इन 2 बड़े शहरों के बीच बनेगा फोरलेन हाइवे, जमीन अधिग्रहण का कार्य होगा जल्द शुरू
रीवा-पुणे ट्रेन (Rewa-Pune Train) के कोच चिन्हित
रीवा-पुणे ट्रेन को सप्ताह में एक दिन चलाया जाएगा जो जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-नागपुर-भुसाबल से पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन का रैक तैयार करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोच को चिन्हित कर लिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा समय निर्धारित होते ही इस ट्रेन का संचालन शुरु हो जाएगा.
ALSO READ: रीवा के पर्यटन स्थलों को मिलेगी नई उड़ान, 25 जुलाई से आयोजित होगा तीन दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
One Comment