Madhya PradeshRewa news

रीवा के पर्यटन स्थलों को मिलेगी नई उड़ान, 25 जुलाई से आयोजित होगा तीन दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव

रीवा के पर्यटन स्थलों को विकसित करने या कहें नई उड़ान देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से 25 से 27 जुलाई के बीच तीन दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. आइये विस्तार से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: रीवा मे रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तर्ज पर टूरिज्म कांक्लेव का आयोजन किया जाएगा. जो 25 से 27 जुलाई के बीच किया जाएगा. यह एक तीन दिवसीय टूरिज्म कॉन्क्लेव होगा जो रीवा शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. 

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित होंगे. साथ ही देशभर के पर्यटन निवेशक, टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुड़े कई स्टेकहोल्डर्स भी इस आयोजन मे शामिल होंगे. 

रीवा के पर्यटन स्थलों को मिलेगी नई उड़ान

रीवा मे आयोजित इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य रीवा (Rewa) और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना जिससे काफी मात्रा मे टूरिस्ट आ सकें और हर तरह की सुविधा भी मिल सके. 

 इस आयोजन में प्राकृतिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन और हेरिटेज टूरिज्म पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, और निवेश के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी. रियासतकालीन समय में रीवा राजधानी रहा है, इसलिए यहां पर ऐतिहासिक महत्व के कई भवन और स्थल मौजूद है, जो पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ा सकते हैं. 

ALSO READ: रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख रुपये से भी ज्यादा का माल किया जब्त

इसके अलावा प्राकृतिक रूप से यह एक ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक संख्या में कई बड़े जलप्रपात मौजूद हैं वर्तमान में संसाधनों की कमी के चलते काफी कम संख्या में बाहरी पर्यटक यहाँ आतें है. वाइल्ड लाइफ की दृष्टि से भी रीवा सहित पूरा विंध्य ही प्रदेश मे  महत्वपूर्ण स्थान रखतें है.  

रीवा मे मानसून के समय दिखती है असली सौंदर्यता

रीवा मे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को मानसून के दौरान आयोजित करने का उद्देश्य रीवा के प्रमुख जलप्रपातों जैसे क्योंटी, बहुती, चचाई, पूर्वा फाल, टॉस वाटरफाल, घिनौचीधाम सहित अन्य क्षेत्रों की सौंदर्यता को मानसून के समय निवेशकों के सामने लाना. 

ALSO READ: Rewa News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनें निरस्त

बरसात के दिनों में ये जलप्रपात अपनी संपूर्ण भव्यता में होते हैं.  इस बीच दूसरे राज्यों के कई सारे पर्यटक यहाँ आतें हैं.  जिससे कॉन्क्लेव में आने वाले प्रतिनिधियों को ग्राउंड रियलिटी के साथ योजना निर्माण में सुविधा मिलेगी.  

ALSO READ: रीवा सहित 5 बड़े शहरों मे खुलेंगे बिजली थाने, अब आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!