मध्यप्रदेश में इन 2 बड़े शहरों के बीच बनेगा फोरलेन हाइवे, जमीन अधिग्रहण का कार्य होगा जल्द शुरू
Indore To Ujjain New Four-Lane Highway: मध्यप्रदेश में इंदौर और उज्जैन के बीच 48 किलोमीटर का 4 लेन हाइवे बनाया जाएगा जिसके लिए जल्दी ही जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

Indore To Ujjain New Four-Lane Highway: मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर और उज्जैन के बीच नए फोर लाइन हाईवे का निर्माण किया जाएगा जिसका सर्वे का काम भी कराया जा रहा है. इस हाइवे की कुल लम्बाई 48 किलोमीटर होगी.
और इसको बनाने के लिए 25 गांवों की 228 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण हाइवे होगा जिससे इंदौर से उज्जैन आने-जाने वालों का सफर काफी आसान हो जाएगा और यह सफर मात्र 30 मिनट में आसानी से किया जा सकेगा.
ALSO READ: रीवा के पर्यटन स्थलों को मिलेगी नई उड़ान, 25 जुलाई से आयोजित होगा तीन दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
48 किलोमीटर का होगा इंदौर-उज्जैन फोरलेन हाइवे
इंदौर और उज्जैन के बीच बनाये जा रहे इस हाइवे की लंबाई 48 किलोमीटर होगी जिसके लिए 25 गांवों से 228 हेक्टेयर की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इस हाइवे के बन जाने से इंदौर से उज्जैन के लिए आने जाने वाले केवल,
30 मिनट में अपना सफर पूरा कर सकेंगे. यह हाइवे उज्जैन के सिंहस्थ वायपास से लेकर इंदौर के हातोद क्षेत्र के पितृ पर्वत के पास तक बनाई जाएगी.
ALSO READ:
One Comment