आपका Paytm FASTag बंद हो गया है या अभी भी चालू है, आइये जानतें हैं
जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पेटीएम की कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है,जिसमे फास्टैग भी शामिल है. आपका सवाल होगा कि आपका फास्टैग चालू है या बंद है तो आइये जानतें हैं.

Paytm FASTag : भारत में अगर आप रह रहें है और आप टोल टैक्स भरने के लिए पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्यों कि 15 मार्च से पेटीएम की कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया है जिसमे पेटीएम का फास्टैग भी शामिल है. NHAI के अपडेटेड लिस्ट से पेटीएम फास्टैग को हटा दिया गया है.
कई पेटीएम फास्टैग यूजर्स ने ONE VEHICLE ONE FASTAG की गाइडलाइन के नियम को मत्तेनजर रखते हुए अपने एकाउंट को बंद भी कर चुकें हैं. हालहि में Paytm Payments Bank पर RBI की कार्यवाई के बाद पेटीएम के ग्राहकों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
जिसके बाद कई यूजर्स यह सोच रहें कि वह अभी पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल कर पाएंगे या नही. आइये जानतें हैं कि अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो आपका खाता बंद हुआ या नही, ऐसे करें चेक
आपका Paytm Fastag बंद हुआ है या नही आइये जानतें हैं
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए पेटीएम फास्टैग को ओपन करें
- अब आप अपने एकाउंट को लॉग इन करें
- Paytm App को लॉग इन करने के बाद fastag सेगमेंट को क्लिक करें
- जिसके बाद आप अपने फास्टैग की स्थिति को चेक करने का ऑप्शन देखें
- अब आप अपने पेटीएम फास्टैग एकाउंट की वर्तमान स्थिति को जानने के लिये दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने फास्टैग की स्थिति को जान पाएंगे.
One Vehicle One Fastag गाइडलाइन
NHAI ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की क्षमता को सरल और बढ़ाने के उद्देश्य से One Vehicle One Fastag को लांच किया था. इसका सबसे बड़ा उद्देश्य टोल प्लाजा की लंबी लाइनों को कम करना तथा एक व्हीकल के लिए सिर्फ एक ही फास्टैग को जारी करना.
Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB 350 में कौन सी है पैसा बसूल आइये जानतें हैं
3 Comments