MP News: मध्य प्रदेश के इन 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, प्रशासन को किया गया अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट सामान्य से 14 फीसदी अधिक बारिश को लेकर 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सामान्य से अधिक वर्षा हो जाने के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं, भारी बरसात के कारण दुर्घटनाएं भी घट रही हैं जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है, सामान्य से अधिक वर्षा को देखते हुए एमपी के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है.
मध्य प्रदेश में 10 साल बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय हुआ जिसके कारण भारी बारिश देखने को मिल रही है मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सामान्य से 14 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौजूद कई बड़े-बड़े बांध के गेट खोलने पड़े हैं यही कारण है कि निचले क्षेत्र में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं.
ALSO READ: Sidhi News: एमपी की सबसे बड़ी घोटालेबाज प्रिंसिपल, जांच में 1 करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा
एमपी के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है जिसमें से शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम, देवास, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह और कटनी जिले शामिल है वहीं राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है इसी तरह से मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज जिला में भी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
One Comment