Latest News

Ayodhya Ramlala Murti Photo: ऐसे दिखतें हैं रामलला, चेहरे पे हल्की मुस्कान के साथ पहली झलक आई सामने

भगवान राम के मूर्ति की फोटो आई सामने हल्की मुस्कान माथे पर तिलक के साथ दिखाई दे रहे हैं रामलला

Ayodhya Ramlala Murti Photo: जैसा को आप सभी को पता है 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा है जिसमे से भगवान राम की पहली झलक आई सामने जिसमे श्री राम की हल्की मुस्कान बाली मूर्ति की कुछ झलक देखने के लिए मिली. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे, जिसके अगले दिन ही मंदिर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है.

विस्तार

अयोध्या के राम लला (Ayodhya Ramlala Murti) की पहली तस्वीर सामने आ गई है. लेकिन अभी भक्तों को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि भगवान राम की जो तस्वीर अभी सामने आई है उसमें भगवान का चेहरा और हाथ पीले वस्त्र यानी पीतांबर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है और उनका शरीर श्वेत यानी सफेद रंग के वस्त्र लिपटा हुआ हैं. इस तस्वीर में भगवान के सामने वो भक्त दिखाई दे रहें हैं जो उनके निर्माण कार्य से जुड़े हैं. उनके मंदिर में निर्माण करने बाले श्रमिक हाथ जोड़े भगवान का ध्यान कर रहे हैं. रामलला की मूर्ति काले रंग की है जो शालिग्राम पत्थर से निर्मित है और इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगराज ने तैयार किया है.

Rewa Airport: एअर कनेक्टिव्हिटी से जुडेगा विंध्य, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट

रामलला की मूर्ति (Ramlala Ki Murti Photo) की लंबाई 51 इंच है और वजन 1.5 टन है. राम लला का मतलब भगवान राम का बाल्य रूप है। इसलिए भगवान रामलला की मूर्ति को उनके बाल रूप में बनाया गया है इस मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बच्चे के रूप में दिखाया गया है एवं उनके कोमल चरणों को पत्थर से बने कमल पर विराजमान दिखाया गया है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!