Rewa News: रीवा वासियों को फोरलेन सड़क की सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया ऐलान
Rewa Bypass Rewa Fourlane Road: रीवा वासियों को जाम से मिले की नजात बाईपास में 7 मी सर्विस रोड के साथ बनाई जाएगी फोरलेन सड़क 31 अक्टूबर तक तैयारी पूरी करने के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दिए निर्देश
Rewa News: रीवा वासियों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से फोर लाइन सड़क की सौगात दी जा रही है गौरतलब है कि रीवा बाईपास की सड़क जो वर्षों से सिंगल लाइन है और भारी यातायात के दबाव को संभाल नहीं पा रही है ऐसे में कई बार देखा गया है कि जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है एवं सिंगल लाइन होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है ऐसे में रीवा विधायक और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य को लेकर हरी झंडी दे दी है.
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने कहा कि रीवा बाईपास बहुत महत्वपूर्ण सड़क है, इसके फोरलेन में चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है. डिवाइडर के साथ फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, सड़क के दोनों ओर सात मीटर चौड़ाई की सर्विस लेन बनेगी जिससे आसपास के गांव के वाहनों को आवागमन के लिए फोरलेन में न जाना पड़े.
ALSO READ: OPS बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इसमें चोरहटा में फ्लाईओवर बनाया जाएगा जिससे बाईपास से गुजरने वाले वाहन सीधे हाईवे पर चले जाएं, शहर में जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड से चोरहटा मॉडल रोड में प्रवेश मिलेगा, फोरलेन सड़क का निर्माण नवम्बर माह में शुरू करने के लिए 31 अक्टूबर तक सड़क निर्माण से जुड़ी सभी तैयारियाँ पूरी कर लें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपद नदी पर टू लेन पुल का निर्माण पूरा हो गया है, इसकी टेस्टिंग पूरी करके दो अक्टूबर से इसे आवागमन के लिए बहाल करें.
ALSO READ: Rewa News: सरपंच ने आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
Rewa Bypass Rewa Fourlane Road
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण एजेंसी आवश्यक उपकरणों की तैनाती एक माह में करा ले। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी, पत्थर, मुरूम, रेत आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, निर्माण कार्य को 12 माह की समयावधि में पूरा करने का प्रयास करें. बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन बाईपास रोड निर्माण की तैयारियाँ की जा रही हैं. निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा किया जाएगा, सड़क की फिलिंग के लिए मिट्टी के साथ-साथ फ्लाईएश का भी उपयोग किया जाएगा.
One Comment