Business NewsLatest News

 Hyundai Creta N Line: कल होने बाली है लांच हुंडई की यह पॉवरफुल क्रेटा, जानिए फीचर्स और कीमत

उन लोगो के लिए यह खुशी की खबर है जिन्हें क्रेटा का पॉवरफुल वैरिएंट चाहिए. हुंडई कल यानी 11 मार्च को अपनी यह पॉवरफुल क्रेटा को लांच करने बाला है. आइये इस क्रेटा के फीचर्स और कीमत के बारे में जानतें हैं.

Hyundai Creta N-Line: हुंडई अपनी क्रेटा के पावरफुल वेरिएंट यानी क्रेटा एन-लाइन को कल यानी 11 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. यह खबर उनके लिए खुशी की है जो क्रेटा तो पसंद करते ही है लेकिन वह क्रेटा का एन-लाइन वेरिएंट को ज्यादा पसंद करते हैं.

Mahindra Scorpio और Thar ब्लैक कलर में लेने बालें हैं तो रुक जाइये क्यों कि Mahindra अपनी गाड़ियों में New Black Color ले कर आ रही है, जानिए डिटेल्स

जो लोग Creta N-Line वेरिएंट को खरीदने का वेट कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने बाला है. यह क्रेटा मौजूदा क्रेटा से ज्यादा पावरफुल के साथ-साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंज के साथ लॉन्च की जाएगी. आइये नई क्रेटा एन-लाइन के बारे में और डिटेल से जानते हैं.

Creta N- Line features

 Hyundai Creta N Line: कल होने बाली है लांच हुंडई की यह पॉवरफुल क्रेटा, जानिए फीचर्स और कीमत

क्रेटा एन-लाइन को कल 11 मार्च को लांच किया जाना है. इस क्रेटा के बारे में पहले ही हुंडई की तरफ से कुछ जानकारी बताई गई थी. जानकारी के अनुसार नई एन-लाइन क्रेटा मे स्पोर्टी लुक बाला इंटीरियर दिया जाएगा जो रेड और ब्लैक के कांबिनेशन में मिलेगा, साथ ही इसके गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील तथा सीट पर एन की बैजिंग मिलेगी.

Discount Offer: Volvo की इस कार में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउट! वॉल्वो की कार लेने का हो सकता है यह बेहतर मौका,जानिए पूरी डिटेल्स

Creta N-Line में थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील प्रीमियम लेदर वाली सीटों के साथ इस क्रेटा को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ लांच किया जाएगा. Creta N-Line में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई सारे ड्राइविंग मोड़, ADAS लेवल 2, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉइस कमांड, वेन्टीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग के साथ साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे.

 Hyundai Creta N Line: कल होने बाली है लांच हुंडई की यह पॉवरफुल क्रेटा, जानिए फीचर्स और कीमत

Creta N-Line Engine

इस पावरफुल क्रेटा में 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड DCT का ऑप्शन दिया जाएगा. इस इंजन के साथ यह नई क्रेटा 160ps की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. क्रेटा एन लाइन मौजूदा क्रेटा की तुलना में लाउड आवाज के साथ आएगी.

Upcoming SUVs: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने भारत मे जल्द एंट्री करेगीं ये दो SUVs, जानिए पूरी डिटेल

Creta N-Line Price

हुंडई की एन लाइन क्रेटा की कीमत लगभग 21 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 23 लाख एक्स-शोरूम होगी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!