Renault Bigster 2024: Tata Safari को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द भारत मे एंट्री करेगी यह 7 सीटर SUV
रेनो की भारत मे Duster के बाद एक और 7-सीटर एसयूवी आने की उम्मीद है. यह एसयूवी टेस्टिंग दौरान देखी गई है, जिसमें यह साफ पता चलता है कि यह डस्टर का ही 7 सीटर वर्जन है. इस गाड़ी का नाम Renault Bigster रखा जा सकता है.

Renault Bigster 2024: रेनो जल्द भारत में अपनी नई डस्टर (Renault Duster) को लेकर आने की तैयारी में है. अभी हालहि में रेनो की ग्लोबल मार्केट में एक और 7 सीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है. यह एसयूवी पूरी तरह से कैमोफ्लैग है,
लेकिन इसका लुक डेसिया की बिगस्टर से मिलता-जुलता है. उम्मीद यह लगा लगाया जा सकता है कि रेनो अपने डस्टर के बाद इस एसयूवी को भारत में ला सकता है. आईये इस 7 सीटर एसयूवी (Renault Bigster) के बारे में जान लेते हैं.
रेनो बिगस्टर डिजाइन
यह एसयूवी पूरी डस्टर से मेल खाती दिखेगी, इसमें कई डिजाइन एलिमेंट डस्टर से मेल खाते दिखेंगे. इस गाड़ी को डस्टर बाले प्लेटफार्म (CMF-B) में बनाया गया है. रेनो बिगस्टर की लेंथ (Lenth) 4.6 मीटर के लगभग होगी.
Renault Bigster फीचर्स
यह गाड़ी जिस सेगमेंट में आएंगी उसमें जो गाड़ियां उपलब्ध है उनमें फीचर्स की कोई कमी नही है. इसलिए इस एसयूवी में भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे हैं जैसे बायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ कई लक्सरी फीचर्स मिलेंगे.
Hyundai Creta N Line: कल होने बाली है लांच हुंडई की यह पॉवरफुल क्रेटा, जानिए फीचर्स और कीमत
Renault Bigster इंजन
इस एसयूवी में डस्टर वाले इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे. रेनो बिगस्टर में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से 2 हाइब्रिड होंगे. पहला इंजन 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर बाला तथा दूसरा इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. यह एसयूवी बेहतर ऑफ़रोडिंग क्षमता के साथ भारत मे एंट्री करेगी.
रेनो बिगस्टर का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
रेनो की इस एसयूवी का भारत मे Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari से मुकाबला होगा.
Renault Bigster launch Date
रेनो इस एसयूवी को भारत में शायद 2025 के आखिर में लांच कर सकती है .कंपनी की यह 7 सीटर एसयूवी भारत के लिए एक अच्छा और हॉटसेलिंग प्रोडक्ट हो सकता है.