मऊगंज जिले में शुरू हुआ मैं हूं अभिमन्यु अभियान, महिला ऊर्जा डेस्क का हुआ शुभारंभ
महिला संबंधित अपराधों में लगाम लगाने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मऊगंज जिले में शुरू हुआ मैं हूं अभिमन्यु अभियान
मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर के द्वारा “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है यह अभियान 3 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, यह कार्यक्रम आज मऊगंज पुलिस थाने में आयोजित किया गया जहां मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे, मऊगंज एसडीओपी अंकित सुल्या, सहित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इस दौरान मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति समाज में सकारात्मक भावना जगाने एवं समाज को जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश में जिला स्तर पर “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान का शुभारंभ किया गया है इस अभियान के तहत जिलों के समस्त नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा.
मैं हूं अभिमन्यु अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना, बेटे और बेटियों को समाज में समान अवसर प्रदान करना और समाज के हर स्तर पर उन्हें समान भाव देंना, जिससे वह समाज में फैली कुप्रथा की बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ पाएं.
ALSO READ: कलेक्टर की गौशाला में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी करेंगे पहरेदारी, PWD ने जारी किया आदेश
महिला ऊर्जा डेस्क की हुई सुरुआत
मऊगंज में महिला ऊर्जा डेस्क की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाएगी एवं महिलाओं को सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह खुलकर अपनी बात रख पाएंगी.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने नशे के प्रति किया जागरूक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता अभियान के दौरान नशे के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए लोगों से अपील की है कि वह नशे से दूर रहे, विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है आज के समय में सबसे अधिक युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं इससे हमारा भविष्य संकट में जा रहा है विधायक प्रदीप पटेल ने नशे के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए मैं हूं अभिमन्यु अभियान के संबंध में लोगों को जानकारी दी.