Business News

I Phone 16 Launch Date: इस दिन लांच होने जा रहा आईफोन 16, जानिए कीमत और फीचर्स

I Phone 16 Launch Date: एप्पल का ग्लोटाइम इवेंट 9 सितंबर को होने जा रहा है जिसमें कंपनी नए Airpods और New Apple Watch को लांच कर सकती है. इसके साथ ही आईफोन 16 के सभी सीरीजों (I Phone 16 Launch Date) को 9 सितंबर को ही लांच किया जा सकता है. आईए जानते हैं कि आईफोन की नई सीरीज में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे.

I Phone 16 Launch Date: भारत के अलावा कई देशों के स्मार्टफोन बाजार में आईफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ग्राहकों में आईफोन को लेकर हमेशा अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. और हर किसी को i phone के नए सीरीज का इंतजार रहता है. आपको बता दे की एप्पल हर साल अपने इवेंट में कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती है. और हर साल की तरह इस साल भी 9 सितंबर को एप्पल का ग्लोटाइम इवेंट होने वाला है. जिसमें I Phone 16 Series के अलावा एप्पल वॉच और एयरपॉड्स देखने को मिल सकते हैं. आईए जानते हैं कि आईफोन 16 सीरीज में आने वाले क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

कब लांच होगा आईफोन 16 सीरीज

I Phone 16 Series Launch Date की बात करें तो एप्पल की नई आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को लांच किया जा सकता है. जिसमें आपको एप्पल आईफोन की नई सीरीज 16 के सभी फोन देखने को मिलेंगे और जल्द ही यह बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे.

ALSO READ: Volkswagen Discount Offer: वॉक्सवैगन अपनी गाड़ियों में दे रही तगड़ा डिस्काउंट, जल्द करें वरना छूट जाएगा मौका

इन बदलाबों के साथ आएगा i Phone 16 सीरीज

आने बाले आईफोन 16 सीरीज के बदलाब की बात करें तो प्रो सीरीज ( I phone 16 Pro And I phone 16 Pro Max) में पहले से बड़ी स्क्रीन देखने की मिलेगी. इसके अलावा प्रो सीरीज में आपको बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है. बात करें आईफोन 16 और 16 प्लस सीरीज की तो इस फ़ोन में कैमरे का प्लेसमेंट नया होगा. जिस तरफ का कैमरा पहले I phone 11 और I phone 12 में मिला करता था वैसे ही इस बार यह आईफोन 16 और 16 plus में देखने को मिलेगा.

कुछ जानकारों का कहना है कि एप्पल ने इस फोन के कैमरा के डिजाइन को बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए चेंज किया है. इस बार आने बाले आईफोन के सभी सीरीजों में AI के कई फ़ीचर्स दिए जाएंगे और साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इसमें A18 सीरीज के प्रोसेसर दिए जा सकतें हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार आईफोन के सभी सीरीज को भारत मे ही बनाया जाएगा जिसकी वजह आपको कीमत में कोई ज्यादा बदलाब देखने को नही मिलेगा. I phone 16 की सभी सीरीज आपको पहले की तुलना में स्लिम देखने को मिल सकती है इसके अलावा कई नए कलर के भी ऑप्शन देखने को मिल सकतें हैं.

ALSO READ: New Hero Destini 125 का नया टीजर हुआ जारी, अब कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स

कीमत ज्यादा होंगे या पहले जैसे ही रहेंगें

मीडिया रिपोर्ट और कुछ जानकरों की माने तो आईफोन को इस बार भारत मे ही मैनुफैक्चर किया जा सकता है जिसकी वजह से इन नए I Phone 16 सीरीज की कीमतों में ज्यादा बदलाब शायद देखने को न मिले.

ALSO READ: Vivo T3 Pro 5G: वीवो के इस धांसू स्मार्टफोन की सेल हुई लाइव, मिल रहा खास डिस्काउंट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!