I phone 16: इंतजार खत्म! इस दिन लांच होने बाला है नया आईफोन, जानें डिटेल
Apple के प्रोडक्ट को पसंद करने बालों के लिए खुशी की खबर जल्द मिलने बाली है. क्यों की कुछ ही दिनों में एप्पल के मोबाइल फोन से लेकर कई प्रोडक्ट लांच होने बाले हैं.
I phone 16: भारत ही नही बल्कि दुनिया मे एप्पल के प्रोडक्ट का अलग ही क्रेज है. Samsung से लेकर कई कंपनियों ने अपने तगड़े मोबाइल फोन को लांच किया लेकिन एप्पल का मुकाबला करना लगभग सबके लिए मुश्किल ही साबित हुआ. आज मोबाइल मार्केट में सैमसंग ही एकलौती कंपनी है. जो एप्पल को तगड़ा कॉम्पटीशन दे रहा है.
इसी कॉम्पटीशन को कम करने के लिए अब एप्पल जल्द ही इंवेंट में आईफोन के 16 सीरीज को लांच कर सकता है. आपको बता दें कि एप्पल यह इवेंट हर साल करता है.जिसमे अपने कई प्रोडक्ट को लांच करता है. हमेशा की तरह इस साल भी यह इवेंट सितंबर में होने बाला है. जिसमे Iphone 16, AirPods, Apple Watch के अलावा और भी कई प्रोडक्ट को लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Google Pixel 9: गूगल के इस फोन की सेल हुई शुरू, मिल रहा खास डिस्काउंट, जानें डिटेल
I Phone 16 लांच डेट
Apple फैंस को जल्द उनके कई पसंदीदा प्रोडक्ट मिलने बाले है. और यह खबर उन लोगों के लिए ज्यादा खास हो सकती है, जो I phone 16 के सभी सीरीज का इंतजार कर रहें हैं. एप्पल ने प्रतिवर्ष की तरह इस साल होने बाली इवेंट की घोषणा कर दी है. यह इवेंट 10 सितंबर को हो सकता है. जिसमे आईफोन 16 के सभी सीरीज को लांच किया जा सकता है.
I Phone 16 सीरीज में यह होगा खास
- अगले महीने सितम्बर 10 को आने बाले आईफोन 16 में एक अलग से कैप्चर बटन दिया जाएगा. जो यूजर्स को फोटो के कैप्चर और वीडियो बनाने में मदद करेगा.
- I phone 16 Pro और I phone 16 Pro Max में पहले के मुकाबले मे बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा.
- I phone 16 और I phone 16 plus में कैमरे का डिजाइन आईफोन 11 और 12 के जैसा होगा.
- 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स का डिजाइन लगभग पिछले मॉडल की तरह ही होगा. लेकिन डिस्प्ले के साइज को बड़ा कर दिया जाएगा.
ALSO READ: Motorola G85 5G: 20 हजार से भी कम प्राइस में मिलता है यह तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
- I Phone 16 Pro और Pro Max में बडी बैटरी देखने को मिल सकती है. जो पहले के मुकाबले ज्यादा देर तक बैकअप दे सकता है.
- एप्पल के इन मोबाइल फोन के टॉप वैरिएंट में A18 चिप दिया जा सकता है. जो इस फोन को और भी ज्यादा पॉवरफुल बना देगा.
- नया आईफोन AI से लैस होगा. जो इसको पहले से काफी ज्यादा एडवांस बना देगा.
One Comment