I Phone15 vs I Phone16 difference: इस स्मार्टफोन को अभी खरीदने बालो का हो गया तगड़ा नुकसान, जानें डिटेल
जैसा कि आपको पता है कि 9 सितंबर को एप्पल का Glowtime Event होने जा रहा है जिसमे एप्पल के कई सारे प्रोडक्ट को लांच किया जाएगा. जिन लोगों ने i Phone 15 सीरीज को अभी हालहि में खरीदा है उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए इन दोनों फोन्स (I Phone 15 vs I Phone 16) के सबसे बड़े बदलाव के बारे मे जानते है.
I Phone15 vs I Phone16 difference: एप्पल कल 9 सितंबर को अपने Glowtime Event के दौरान कई प्रोडक्ट को लांच करने बाला है जिसमे एप्पल के वॉच, एयरपॉड्स और आईफोन के 16 सीरीज (i Phone 16 + i Phone 16 Plus + i Phone 16 Pro+ i Phone 16 Pro Max) को लांच करने बाला है.
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी फोन को भारत मे ही बनाया जा रहा है जिसकी वजह से इनकी कीमत में कुछ खास बदलाब नही किया जाएगा. लेकिन कुछ ग्राहको का काफी नुकसान भी होने बाला है जिन्होंने आईफोन 15 को अभी हालहि में खरीदा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
I Phone 15 को खरीदने बालों का हुआ तगड़ा नुकसान
कल एप्पल अपने Apple Lauch Event या Glowtime Event में अपने आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लांच कर सकता है. लेकिन जिन लोगों ने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस खरीदा है. उनके लिए निराश होने बाली बात हो सकती है क्यों कि इस नए सीरीज में i phone 16
और i phone 16 Plus के कैमरे के डिजाइन को बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए बदल दिया गया है. अब मोबाइल के पीछे से यह साफतौर पर पता चलता है कि यह पुराना सीरीज है या नया. लेकिन आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स बालो के लिए कोई दिक्कत नही क्योंकि उनके आईफोन के पीछे का डिजाइन अभी भी पहले जैसा ही दिखेगा.
ALSO READ: I Phone 16 Pro Max: कल लांच होगा आईफोन का यह नया सीरीज, जानें कीमत,डिटेल
One Comment