IAS Dilip Yadav: इंदौर में मौतों के बाद हटाए गए निगमायुक्त आइएएस दिलीप यादव का 16 दिन बाद प्रमोशन..!
इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद नगर निगम आयुक्त IAS Dilip Yadav को पद से हटाया गया और उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाकर भोपाल अटैच कर दिया गया. लेकिन महज 16 दिन बाद न जाने ऐसा कौन सा चमत्कार हुआ कि उनका प्रमोशन हो गया..

IAS Dilip Yadav: मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद नगर निगम आयुक्त को जिम्मेदारी तय करते हुए पद से हटाया गया, लेकिन 16 दिन बाद वही अफसर एक अहम पद पर काबिज कर दिए गए.
आपको बता दें कि आइएएस दिलीप यादव को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक (एमडी) नियुक्त किया गया है. इस प्रकार नियुक्ति, प्रशासनिक गलियारों से लेकर प्रदेशवासियों के अंदर कई सवाल खड़े कर रही हैं.
16 दिन बाद हुआ बड़ा चमत्कार..!
Indore Bhagirathpura क्षेत्र में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव को पद से हटाकर उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाकर भोपाल अटैच कर दिया गया और उनकी जगह क्षितिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें: Rewa EOW News: रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही, 10000 की रिश्वत लेते तहसीलदार का कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रैप
लेकिन सिर्फ 16 दिन के बाद ऐसा चमत्कार देखने को मिला की पूरी तस्वीर ही बदल गई. CM Mohan Yadav के दावोस दौरे पर रवाना होने के ठीक पहले, रविवार देर शाम 26 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की जाती है. इस सूची में दिलीप यादव का नाम भी शामिल था, और उन्हें राज पर्यटन विकास निगम का एमडी बना दिया गया.
यह भी पढ़ें: Maihar News: मैहर में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने पत्थर मारकर बचाई जान
आपको बता दें कि यह पद राज्य के महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पदों में गिना जाता है. इस तबादले के बाद प्रशासनिक हलकों में प्रमोशन के रूप में देखा जा रहा है.





