Mauganj News: ग्लोबल एकेडमी स्कूल मऊगंज में फीस न जमा करने पर छात्रा को परीक्षा से किया वंचित, मामला पहुंचा बीआरसी कार्यालय
हनुमना विकासखंड अंतर्गत बहुती गांव में संचालित ग्लोबल एकेडमी स्कूल मे फीस न जमा करने पर छात्र को परीक्षा से किया गया वंचित, मामला पहुंचा बीआरसी कार्यालय
Mauganj News: मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में प्राइवेट विद्यालय संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला मऊगंज जिले में संचालित ग्लोबल एकेडमी स्कूल से सामने आया है जहां फीस न जमा करने पर छात्रा को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. इसके बाद यह पूरा मामला बीआरसी कार्यालय पहुंच गया है.
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहुती गांव में संचालित ग्लोबल एकेडमी स्कूल मे पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा को फीस न जमा करने पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया. छात्रा घर पहुंचने पर परिजनो को जानकारी दिया तो परिजन बीआरसी कार्यालय हनुमना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है.
छात्रा को विद्यालय से भगाया
छात्रा के अभिभावक अखिलेश पटेल का कहना है कि इसके पहले 8 माह की फीस जमा की गई थी जबकी 2 माह की फीस बाकी थी मैं उज्जैन में था और 2 दिन पूर्व फोन आया था कि अगर फीस नहीं जमा किया तो बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं देंगे मैंने बोला कि दो दिन बाद मैं आकर फीस जमा करूंगा, जब बच्ची परीक्षा देने गई तो उसे विद्यालय से भगा दिया गया और वह काफी देर तक धूप में खड़ी रही और रोते हुए घर पहुंची. जिससे छात्रा वार्षिक परीक्षा से वंचित हो गई.
अभिभावक अखिलेश पटेल ने इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र सोपा है और छात्रा को परीक्षा दिलाए जाने की मांग की है फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर बीआरसी ने टीम गठित करते हुए जांच कर कार्यवाही के आश्वासन दिए हैं.