Jayant Chaudhary ने लगाया बीजेपी के साथ गठबंधन पर मुहर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त
RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने दादा को भारत रत्न मिलने पर काफी खुश होकर कहा मैं भावुक हूँ और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूँ.

Jayant Chaudhary: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का NDA में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान कर दिया. जिसके बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी काफी भावुक दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का दिल से आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि आज देश लिए काफी बड़ा दिन है. मैं भावुक हूँ. और मैं नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आप दिल से आभार व्यक्त करता हूं देश उनका शुक्रिया अदा करता है प्रधानमंत्री मोदी देश की नब्ज को समझते हैं. आज कमेरा वर्ग,किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है. यह करने की क्षमता और किसी सरकार में नहीं रही. मुझे आज मेरे पिताजी सिंह की याद आ गई अगर वह आज भी जिंदा होते तो कितने ज्यादा प्रसन्न होते यह मैं अच्छी तरह से जनता हूँ. नरेंद मोदी जी ने चौधरी चरण सिंह के हर अनुयायियों का दिल जीतने का काम किया है.
जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा की अब मैं किस मुंह से इनकार करूं. फिर जब Jayant Chaudhary से यह पूछा गया कि अब यह मान लिया जाए कि आप अब बीजेपी की शर्तों को मानकर जॉइन करेंगे तो उन्होंने कहा कि आज शर्त, सीट और चुनाव की बात करना आज के दिन के महत्व को छोटा करना होगा, ये दिन ये पल बार बार नही आते और इस जश्न में सब लोग शामिल हों.
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी: पीएम मोदी देश की भावनाओं को समझते हैं.#Ekdarpan #Network10 #BharatRatna #BharatRatnaAward #ChaudharyCharanSingh #PMModi #RLD #JayantChaudhary #news @RLDparty @jayantrld
Source- PTI pic.twitter.com/WHV58782pU— Network10 (@Network10Update) February 9, 2024
चवन्नी बाले बयान पर क्या कहा जयंत चौधरी ने
जब उनसे चवन्नी बाले बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं कुछ भी डिलीट नही करूँगा. जिस समय मेरी जो भावना रहती है मैं उस परिस्थित के अनुरूप अपनी भावना रखता हूँ.
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए इस मांग को समाजवादियों ने भी की थी. जब उनसे जयंत चौधरी से बातचीत के बिषय में पूछा गया तो उन्हीने कहा कि इधर बात नही हुई है. जो बातें हों रहीं है उसकी जानकारी अखबारों के माध्यम से ही हमे हो रही है.
Pink Bus Yojana MP: भोपाल इंदौर रीवा सतना सहित एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी पिंक बसें, जानिए खासियत