Indore Loksabha Election 2024: इंदौर ने बनाया इतिहास, BJP के शंकर लालवानी का NOTA से मुकाबला
Indore Loksabha Election 2024: इंदौर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के शंकर लालवानी का सीधा मुकाबला NOTA से होता हुआ दिखाई दे रहा है
Indore Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी एवं मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर आज देश भर में ट्रेंड कर रहा है, दरअसल 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है लेकिन जो इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) से जो परिणाम निकलकर सामने आ रहे हैं उसने सभी को चौंका दिया है.
इंदौर लोकसभा सीट चुनाव (Indore Lok Sabha Seat Election) के दौरान भी खूब चर्चा में आई थी दरअसल यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी की आखिरी दिन कांग्रेस को धोखा देकर नामांकन वापस ले लिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए, अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) द्वारा दिए गए इस झटके के बाद कांग्रेस के पास कोई भी प्रत्याशी नहीं बचा लिहाजा कांग्रेस द्वारा इंदौर लोकसभा सीट पर NOTA का प्रचार प्रसार किया गया.
ALSO READ: Rewa Lok Sabha Election Result 2024: रीवा लोकसभा सीट में वोटो की गिनती जारी, जानिए कौन चल रहा है आगे
आज 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है ऐसे में जो नतीजे निकलकर सामने आ रहे हैं उसमें भाजपा के शंकर लालवानी का सीधा मुकाबला NOTA से होता हुआ दिखाई दे रहा है, अब बड़ा सवाल यह है कि अगर इंदौर लोकसभा सीट पर NOTA चुनाव जीत जाता है तो सांसद कौन बनेगा. क्योंकि अभी भी सुबह 11:55 तक NOTA को 118748 वोट मिल चुके हैं.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में सफ़र हुआ महंगा, Toll Tax में 3 से 5% तक की बढ़ोतरी
देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब NOTA को इतनी अधिक वोट मिले वही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) का रास्ता साफ होने के बावजूद भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि शंकर लालवानी अभी आगे चल रहे हैं और NOTA दूसरे स्थान पर बरकरार है
इंदौर लोकसभा सीट चुनाव परिणाम (Indore Loksabha Election 2024)
- शंकर लालवानी भारतीय जनता पार्टी – 716444 (+589167)
- NOTA – 127277 (-589167)
- संजय सोलंकी बीएसपी – 31128 (-685316)
One Comment