मध्य प्रदेश में आज से सफ़र हुआ महंगा, Toll Tax में 3 से 5% तक की बढ़ोतरी
NHAI Toll Tax - मध्य प्रदेश में आज से सफर करना हुआ महंगा एमपी के 94 टोल प्लाजा हुए महंगे

NHAI Toll Tax: मध्य प्रदेश में आज से सफर महंगा हो गया है क्योंकि Toll Tax में 3 से 5% तक बढ़ोतरी की गई है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के द्वारा टोल टैक्स की दरें महंगी कर दी गई है, देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया अब 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले ही टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है.
ALSO READ: Pandit Dhirendra Shastri Viral Audio: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के द्वारा मध्य प्रदेश के 94 टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स में 3 से 5% तक की बढ़ोतरी की गई है इसके अलावा देश के कुल 1100 टोल प्लाजा से निकलना अब आपके लिए महंगा साबित होने वाला है.
ALSO READ: MP News: प्रबंधक और विक्रेताओं ने मिलकर कि खाद्यान्न की कालाबाजारी, 45.41 लाख रुपए का नोटिस जारी
Toll Tax में बढ़ोतरी की दर रविवार की रात 12:00 बजे से लागू हो गई है इसके बाद देश के अलग-अलग 1100 टोल प्लाजा से गुजरा अब राहगीरों के लिए महंगा हो गया है, दरअसल अप्रैल में आम चुनाव की घोषणा हो गई थी जिसके चलते Toll Tax में होने वाली वृद्धि पर रोक लगा दिया गया था टोल टैक्स में मुद्रा स्पीतिक नियमों के अनुरूप सालाना संशोधन किया जाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश के 94 एवं देश के 1100 टोल प्लाजा में 3 से 5% तक टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी गई है.
ALSO READ: MP Lok Sabha Election Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी
2 Comments