Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा के बाद भी नहीं जगा प्रशासन, मऊगंज जिले में हुआ एक और हादसा

रीवा मयंक आदिवासी बोरवेल हादसे के बाद भी नहीं जगह प्रशासन, मऊगंज जिले में हुआ एक और बोरवेल हादसा, खुले बोरवेल में गिरा बकरा

Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा जहां मयंक आदिवासी नाम का एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिरकर अपनी जान गवा बैठा था, इस हादसे के बाद भी शासन प्रशासन ने सबक नहीं लिया और मऊगंज जिले में एक और बोरवेल हादसा हो गया

दरअसल मध्य प्रदेश के नवीन मऊगंज जिले में खुले बोरवेल में एक बकरा गिर गया, घटना के बाद हड़कंप मच गया, दरअसल जिले के नईगढ़ी  थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छत्रगढ़ कला निवासी ननकू कोल जो घर से बकरा चराने निकला था, लेकिन घर से थोड़ी दूर स्थित खुले बोरवेल में उसका बकरा गिर गया यह घटना सुबह 7:00 की बताई जा रही है लेकिन 5 घंटे बाद जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में आज से सफ़र हुआ महंगा, Toll Tax में 3 से 5% तक की बढ़ोतरी

घटना के बाद से ग्रामीणों ने बेजुबान को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे निकाल नहीं जा सका और अब जेसीबी की माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इस घटना के बाद रीवा मऊगंज जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल उठ रहे हैं दरअसल मयंक आदिवासी बोरवेल हादसा मामले के बाद सख्त निर्देश दिए गए थे कि खुले में बोरवेल को बंद करवाया जाए और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए

इस घटना के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया और फिर एक बोरवेल हादसा हो गया अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की जाती है.

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: एक ही विमान पर सवार हुए Nitish और Tejasvi Yadav, गड़बड़ी की आशंका….?

5 घंटे बाद पहुंचे अधिकारी

मऊगंज जिले की नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत छात्रगढ़ कला में बकरा खुले बोरवेल में सुबह 7:00 से गिरा हुआ था स्थानीय लोगों के द्वारा शासन प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन 5 घंटे बाद 12:00 मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे, फिलहाल अभी मौके पर मऊगंज एसडीएम, नईगढ़ी तहसीलदार, पीएचई विभाग के कर्मचारी, वेटरनरी डॉक्टर, पटवारी मौजूद है.

ALSO READ: हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाई फटकार, सरकार पर 10000 का जुर्माना, रिटायर्ड टीचर से जुड़ा है मामला

20 फीट गहराई में फंसे होने की आशंका

स्थानीय लोगों की माने तो बकरा 20 फीट की गहराई में जाकर बोरवेल में फस गया है जिसे बचाने के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हालांकि अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि बकरा कितने गहराई पर है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!