Lok Sabha Election 2024: एक ही विमान पर सवार हुए Nitish और Tejasvi Yadav, गड़बड़ी की आशंका….?
Nitish Tejasvi यादव एक ही विमान पर हुए सवार, वीडिओ हुआ वायरल
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं 400 पार का सपना देखने वाली भारतीय जनता पार्टी 240 सीट में ही सिमट कर रह गई है, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है ऐसे में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ेगी, जिसमें से TDP नेता चंद्रबाबू नायडू और विशेष तौर पर बिहार की JDU के मुखिया नीतीश कुमार पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
एक दिन पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है लेकिन बैठक में शामिल होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना होते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक बार ओर पलट जाओ बस
आगे बढीए हम आपके पीछे है…#NitishKumar #INDIA_सरकार_है_तैयार #INDIAAlliance pic.twitter.com/MmNAedLPPi— Kamit Solanki (@KamitSolanki) June 5, 2024
दोनों नेता आगे पीछे की सीट में बैठे हुए हैं इस दौरान एक दूसरे को देखकर नमस्ते किया और मुस्कुराए भी नीतीश कुमार की इस मुस्कुराहट को देखकर लोगों को लगने लगा है की कहानी इंडिया गठबंधन की नींव रखने वाले नीतीश फिर से वापसी न करने लें. फिलहाल इसे संयोग बस देखा जा रहा है बीजेपी को पूरा भरोसा है कि वह सरकार बना लेंगे पर अब यह कहा नहीं जा सकता कि सरकार कितने दिन टिक पाएगी.
फिलहाल कुछ ही देर में एक बड़ी बैठक होने वाली है जिसमे बीजेपी सहित गठबंधन के तमाम नेता सामिल होंगे अब देखना यह है की इस बैठक में क्या फैसला लिया जाता है.
One Comment