MP News: प्रबंधक और विक्रेताओं ने मिलकर कि खाद्यान्न की कालाबाजारी, 45.41 लाख रुपए का नोटिस जारी
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में प्रबंधक व विक्रेताओ ने किया खाद्यान्न की कालाबाजारी,45.41 लाख रुपए का जुर्माना
MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है परत दर परत भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. एक ताजा मामला खाद्यान्न घोटाले का सामने आया है, विक्रेता वा प्रबंधक मिलकर गरीबों को मिलने वाला निवाला ही छीन कर खा गए.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानो के सेल्समैन और समिति प्रबंधकों द्वारा व्यापक स्तर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है. ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई किया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्यवाही
पन्ना जिले में हुए खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले की ग्रामीणों ने शिकायत किया था. शिकायत पर तहसीलदार ने बारीकी से जांच किया. तहसीलदार द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन पर 6 समिति प्रबंधक और 6 विक्रेताओं के खिलाफ एसडीएम अजयगढ़ ने 45.41 लाख रुपए जुर्माना लगाया है, बताया गया है कि अजयगढ़ क्षेत्र की आधा दर्जन राशन दुकानों से गरीबों को पीओएस मशीन में फिंगर प्रिंट लगवाने के बाद भी तीन-चार माह से राशन नहीं देकर उसे खुले बाजार में विक्रय किया जा रहा था.
प्रदेश में हर जगह खाद्यान्न की कालाबाजारी
खाद्यान्न की कालाबाजारी पन्ना जिला ही नहीं मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अनवरत जारी है. हालांकि अजयगढ़ तहसीलदार द्वारा ईमानदारी से जांच करने पर इस कालाबाजारी का खुलासा हुआ है, अगर मध्य प्रदेश की सभी तहसील क्षेत्र में संचालित उचित मूल्य दुकानों की जांच की जाए तो मध्यप्रदेश मे अब तक के सबसे बड़े घोटाले के रूप मे खाद्यान्न घोटाले का नाम सामने आ सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश तालाब एवं शासकीय संपत्तियां खसरे में होगी दर्ज
4 Comments