Rewa Lok Sabha Election Result 2024: रीवा लोकसभा सीट में वोटो की गिनती जारी, जानिए कौन चल रहा है आगे
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट में लगातार वोटो की गिनती जारी है जहां भाजपा के जनार्दन मिश्रा बढ़त बनाए हुए हैं वही नीलम अभय मिश्रा दूसरे नंबर पर दिखाई दे रही हैं
Rewa Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था और आज 4 जून को मतगणना हो रही है, यहां से कांग्रेस बीजेपी बहुजन सहित 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अगर बात करें भाजपा से तो जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है इसी के साथ ही कांग्रेस से नीलम अभय मिश्रा (Neelam Abhay Mishra) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से अभिषेक मास्टर बुद्ध सिंह पटेल चुनाव मैदान में है.
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटो की गिनती शुरू है शुरूआती रुझान से ही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा बढ़त बनाए हुए हैं इसके अलावा दूसरे नंबर पर कांग्रेस से नीलम अभय मिश्रा और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी से अभिषेक मास्टर बुद्ध सेन पटेल हैं.
अगर रीवा लोकसभा सीट (Rewa Lok Sabha Seat) पर सुबह के 01:15 तक की बात की जाए तो अब तक 254573 वोटो की गिनती हो चुकी है जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा 96536 इतने वोटो से आगे चल रहे हैं वहीं दूसरे नंबर पर नीलम अभय मिश्रा 96536 मत से पीछे चल रही हैं इसी के साथ ही तीसरे नंबर पर अभिषेक मास्टर बुद्ध सेन पटेल बहुजन समाज पार्टी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
रीवा लोकसभा सीट चुनाव परिणाम (Rewa Lok Sabha Election Result 2024)
- जनार्दन मिश्रा – 254573 (+ 96536)
- नीलम अभय मिश्रा – 158037 ( -96536)
- अभिषेक मास्टर बुद्ध सिंह पटेल – 61857 ( -192716)
One Comment